Who was Kota Srinivasa Rao?: साउथ फिल्म इंडस्ट्री को आज एक बड़ा झटका लगा है। साउथ की हर दूसरी-तसरी फिल्म में नजर आने वाले कोटा श्रीनिवास राव का आज निधन हो गया है। कोटा श्रीनिवास राव को ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव और डबल-फेस जैसे ग्रे-शेड किरदार में देखा गया है। उन्होंने कभी फिल्मों में भ्रष्टाचारी राजनेता का किरदार निभाया है तो कभी हीरोइन के पिता और कभी हीरो के अच्छे चाचा के किरदार को पर्दे पर उतारा है। उन्होंने लगभग फिल्म इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है। तो चलिए जानते हैं साउथ फिल्मों में जान फूंकने वाले कोटा श्रीनिवास राव कौन थे? और उन्होंने कैसे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा?
बैंक कर्मचारी का एक्टिंग से प्यार
कोटा श्रीनिवास राव का जन्म 10 जुलाई 1942 को आंध्र प्रदेश के कांकीपाडु गांव में हुआ था। कोटा श्रीनिवास राव पहले अपने पिता सीता राम अंजनेयुलु की तरह एक डॉक्टर बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कॉलेज में दाखिला ले लिया था। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्होंने नाटकों में एक्टिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान एक्टिंग के लिए उनका प्यार लगातार बढ़ता रहा, जिसके कारण वह डॉक्टर नहीं बन पाए। उन्होंने कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री लेकर पहले स्टेट बैंक में कुछ साल तक काम किया। इस दौरान वह थिएटर करते रहे।
38 साल की उम्र में शुरू किया एक्टिंग करियर
इसके बाद 38 साल की उम्र में कोटा श्रीनिवास राव ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। लेकिन साल 1978 में आई तेलुगु फिल्म 'प्रणाम खरीदु' से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद कोटा श्रीनिवास राव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और उनकी एक्टिंग का सिलसिला जारी रहा। साल 1987 में आई फिल्म 'प्रतिघात' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
यह भी पढे़ं: 13 जुलाई का क्या है Hollywood कनेक्शन, जानें लॉस एंजिल्स की पहाड़ी पर क्यों लिखा गया था ये नाम?
45 साल में दी 750 से अधिक फिल्में
श्रीनिवास राव ने अपने 45 साल के करियर में तेलुगु समेत तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम जैसी अलग-अलग भाषाओं की 750 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों की लिस्ट में कई हिट फिल्में भी हैं, जिनमें हैलो ब्रदर, लिटिल सोल्जर्स, गोविंदा गोविंदा, मनी, अहा ना पेलंता, रेडी, आमे, रक्त चरित्र, पेलैना कोथालो, गयम, रेपाती पौरुलु और तिघातन जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।