भारतीय सिनेमा में कई ऐसे दिग्गज कलाकार है, जिनकी फिल्में 100 करोड़ रुपये बड़ी आसानी से कमा लेती हैं. हालांकि एक समय ऐसा भी था, जब किसी फिल्म को 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में काफी वक्त लगता था. हालांकि आज के समय में भारतीय सिनेमा की कई फिल्में हैं, जो 400 से लेकर 800 करोड़ तक कमा लेती है. वहीं कई फिल्में पहले दिन ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हो रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौन-सा सुपरस्टार है, जिसने 1, 2 बार नहीं बल्कि 6 बार 100 करोड़ से ज्यादा की वर्ल्डवाइड ओपनिंग फिल्म दी है. अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह रिकॉर्ड बनाने वाले बॉलीवुड के सलमान खान और आमिर खान हैं, तो आपका जवाब गलत है. चलिए जानते हैं उस एक्टर के बारे में.
यह भी पढ़ें: ‘कहने के लिए कुछ नहीं…’, देओल फैमिली संग रिश्ते पर बोलीं हेमा मालिनी, बताया क्यों नहीं देखी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
---विज्ञापन---
भारतीय सिनेमा की किस फिल्म ने वर्ल्डवाइड छापे थे 100 करोड़
वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म की बात करें तो वो मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'डिस्को डांसर' है. इसे 1982 में रिलीज किया गया था. इस मूवी ने रूस में सबसे ज्यादा करीब 94 करोड़ रुपये कमा डाले थे. हालांकि आज हम आपको उस अभिनेता के बारे में बताएंगे, जिसकी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: कानूनी पचड़े में फंसी यश की TOXIC, टीजर पर कर्नाटक स्टेट वुमन कमीशन में केस दर्ज, जानें पूरा मामला
किसने की 6 बार 100 करोड़ की ओपनिंग ?
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो साउथ के सुपरस्टार प्रभास है, जिनकी फिल्म ने 1, 2 नहीं 6 बार ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. आपको बता दें कि 9 जनवरी 2026 को उनकी फिल्म 'द राजा साब' रिलीज हुई है, जिसके साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है. दरअसल वो भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार बने है, जिन्होंने 6 बार 100 करोड़ की वर्ल्डवाइड ओपनिंग फिल्म दी है.
यह भी पढ़ें: 29 साल पुराने गाने को रीमेक किया गया, रो पड़े सुनील शेट्टी, आंखों में आंसू लिए कह दी दिल की बात
प्रभास की इन फिल्मों ने पहले दिन 100 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइल कलेक्शन किया था
प्रभास की फिल्में साल कलेक्शन (वर्ल्डवाइड)
बाहुबली 2: द कन्क्लूजन 2017 1788.06 करोड़ रुपये
साहो 2019 451 करोड़ रुपये
आदिपुरुष 2023 393 करोड़ रुपये
सलार: पार्ट 1 सीजफायर 2023 617.75 करोड़ रुपये
कल्कि 2898 AD 2024 617.75 करोड़ रुपये
द राजा साब 2026 200 करोड़ पार (कलेक्शन जारी)