TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

काल्पनिक नहीं है Salman की Tiger 3 की कहानी, कौन था वह शख्स जिससे प्रेरित होकर बनी फिल्म कमा रही करोड़ों?

Who Is Tiger Ravindra Kaushik: क्या आपको पता है कि टाइगर की यह भूमिका काल्पनिक नहीं है, बल्कि असल कहानी से प्रेरित किया है और टाइगर आखिर है कौन? तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर टाइगर कौन है और यह कहानी आखिर आई कहां से।

image credit: instagram
Who Is Tiger Ravindra Kaushik: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। दो दिनों में इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन तीसरे दिन फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा छूने से रह गई है। फिल्म की ओपनिंग का फैंस के बीच शानदार क्रेज रहा है। इस फिल्म में सलमान खान ने अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर की भूमिका निभाई है। लेकिन क्या आपको पता है कि टाइगर की यह भूमिका काल्पनिक नहीं है, बल्कि असल कहानी से प्रेरित किया है और टाइगर आखिर है कौन? तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर टाइगर कौन है और यह कहानी आखिर आई कहां से। कैसे शुरू हुई जासूस बनने की कहानी दरअसल टाइगर सही मायने में भारत का जासूस था, जो कि रॉ के लिए काम करता था। उनका असली नाम रवीन्द्र कौशिक (Who Is Tiger Ravindra Kaushik) था। उनकी गिनती आज भी महान जासूसों में की जाती है। एक वायुसेना अधिकारी के घर में जन्मे रवीन्द्र थिएटर और वाद-विवाद में हिस्सा लेते थे। इस दौरान भारतीय खुफिया एजेंसी यानि रॉ की नजर उनपर पड़ी और यहीं से शुरू हुई उनके जासूस बनने की कहानी। रवीन्द्र कौशिक को दो साल तक रॉ की ट्रेनिंग दी गई थी। https://www.instagram.com/p/CzLBgr8sDqJ/ यह भी पढ़ें: ‘आप सिर्फ तीन पर फोकस कर रहे हैं तो यह आपकी दिक्कत’, नेपोटिज्म को लेकर मीडिया पर बरसीं Zoya Akhtar कठिन ट्रेनिंग के बाद पाकिस्तानी आर्मी में हुए शामिल इस दौरान उनको सिखाया गया था कि उर्दू कैसे बोलते हैं और मुस्लिम किस तरीके से रहते हैं। इस ट्रेनिंग के बाद उनको पाकिस्तान भेज दिया गया था और वहां वह नवी अहमद शकीर कहलाए। इसके बाद उन्होंने कराची विश्वविद्यालय से स्नातक की और फिर पाकिस्तानी सेना में शामिल हो गए। 1975-83 तक रवींद्र पाकिस्तान में भारत के सबसे अच्छे जासूसों में से एक थे। बाद में वह पाकिस्तानी सेना में मेजर के पद पर तैनात हो गए और दुश्मन की सारी जानकारी भारत को देने लगे। [caption id="attachment_440701" align="aligncenter" ] image credit: social media[/caption] पाकिस्तानी जेल में हुई मौत बाद में रवींद्र ने अमानत नाम की पाकिस्तानी लड़की से शादी की थी, जो सेना की एक यूनिट के दर्जी की बेटी थी। हालांकि बाद में ISIS ने उनका पर्दाफाश कर दिया और वह पकड़े गए। पहले तो उनको मौत की सजा सुनाई गई, लेकिन बाद में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने इसे उम्रकैद में बदल दिया। साल 2001 में पाकिस्तान की जेल में उनकी मृत्यु हो गई। रवींद्र को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 'ब्लैक टाइगर' नाम दिया था। हालांकि उनकी कहानी से प्रेरित होकर न सिर्फ टाइगर सीरीज बल्कि मिशन मजनू जैसी फिल्मों की कहानी भी गढ़ी गई है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.