बीते कुछ टाइम से इंस्टाग्राम पर एक सीक्रेट प्रोफाइल चर्चा में बनी हुई है। इंस्टाग्राम के इस मिस्ट्री अकाउंट को कई सेलेब्स ने फॉलो भी किया है। अब अगर सेलेब्स किसी सीक्रेट प्रोफाइल को फॉलो कर रहे हैं, तो जाहिर है कि वो किसी खास का तो होगा ही। अब जब यूजर्स ने देखा कि मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर, शरवरी, नताशा स्टेनकोविक इस अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं, तो लोगों को लगा कि ये किसी सेलेब का अकाउंट है। अब ये रिवील हो गया है कि ये मिस्ट्री प्रोफाइल किसकी है? आइए जानते हैं...
किसकी है officiallyvaddy नाम की प्रोफाइल?
दरअसल, इंस्टाग्राम पर कई स्टार्स के सीक्रेट अकाउंट हैं, ऐसे में जब officiallyvaddy नाम के इस इंस्टा पेज को सेलेब्स ने फॉलो किया, तो चर्चा होने लगी कि ये रणबीर कपूर का अकाउंट है, लेकिन ये रणबीर का अकाउंट नहीं है। जी हां, अब आप सोच रहे होंगे कि अगर ये अकाउंट भी रणबीर का नहीं है, तो फिर किसका है? तो आपको बता देते हैं कि ये एक ब्रैंड प्रमोशन था, जो वाडीलाल आइसक्रीम का था।
प्राइवेट था Vaddy का अकाउंट
गौरतलब है कि officiallyvaddy नाम का ये अकाउंट इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट था। सेलेब्स ने इस अकाउंट को टैग करते हुए पोस्ट शेयर किया, तो लोगों का ध्यान गया और तभी से इंटरनेट पर इस अकाउंट की बातें होने लगी थीं। कुछ लोगों ने कहा कि ये रणबीर कपूर का अकाउंट है, तो कुछ लोगों ने ये भी कहा था कि ये किसी सेलेब का अकाउंट नहीं बल्कि कोई ब्रैंड प्रमोशन होगा।
[caption id="attachment_1130221" align="alignnone" ] secret profile[/caption]
वाडीलाल आइसक्रीम के प्रमोशन का तरीका
इतना ही नहीं बल्कि लोगों ने तो यहां तक बोल दिया था कि ये प्रमोशन का पुराना तरीका है और जब भी कुछ प्रमोट करना है, तो इसी तरह के तरीके को यूज किया जाता है। हालांकि, अब इस प्रोफाइल से सस्पेंस खत्म हो गया है और क्लियर हो गया है कि ये अकाउंट किसी सेलेब का नहीं बल्कि वाडीलाल आइसक्रीम के प्रमोशन के लिए था।
यह भी पढ़ें- Alexander Alex Lilic कौन? जिनके संग अक्सर नजर आती हैं Hardik Pandya की एक्स वाइफ Natasha Stankovic