Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कौन हैं Aamir Khan के होने वाले दामाद Nupur Shikhare? जिनका Sushmita Sen से भी खास कनेक्शन

Who is Nupur Shikhare: आमिर खान की लाडली बेटी इरा खान की शादी नुपुर शिखरे से होने वाली है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं नुपुर शिखरे?

instagram
Who is Nupur Shikhare: इन दिनों आमिर खान की लाडली बेटी इरा खान अपनी शादी को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि इरा खान की शादी 3 जनवरी 2024 को होगी। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इरा और नुपुर शिखरे की शादी आज यानी 2 जनवरी 2024 को होने वाली है। इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच लोग ये जानने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं कि आखिर आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे कौन हैं। आइए जानते हैं... यह भी पढ़ें- ‘मेरी आंखों में आंसू…’, Karan Johar ने बताई दो बार Animal देखने की वजह

कौन हैं नुपुर शिखरे?

आमिर खान के होने वाले दामाद और इरा खान के होने वाले पति नुपुर शिखरे बॉलीवुड के फेमस फिटनेस ट्रेनर में से एक है। रिपोर्ट्स की मानें तो नुपुर ना सिर्फ इरा और आमिर खान बल्कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को भी फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं। खास बात ये है कि इरा और नुपुर की मुलाकात भी जिम में ही हुई थी और यही ये इनका प्यार परवान चढ़ा।

18 नवंबर को हुई इरा और नुपुर की सगाई

अब इरा और नुपुर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की खबरें छाई हुई है। वहीं, फैंस को भी इरा और नुपुर की शादी का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि साल 2023 में 18 नवंबर को इरा और नुपुर की सगाई हुई थी। जैसे ही इनकी सगाई की फोटोज सामने आई, तो सोशल मीडिया पर छा गई।

लंबे टाइम तक किया एक-दूसरे को डेट

अब फैंस को इन दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इरा और नुपुर लंबे टाइम से एक-दूसरे को जानते हैं। लंबे टाइम तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब कपल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया है। इरा और नुपुर की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही है। बहुत जल्द दोनों शादी के बंधन में बंध एक-दूजे के हो जाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---