TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 Winner: कौन हैं MC Stan, कैसे मिली पहचान? जानें रैपर के जीवन से जुड़ी खास बातें

Bigg Boss 16 Winner MC Stan: ‘बिग बॉस 16’ को चार महिने के लंबे सफर के बाद उसका विनर मिल गया है। देर शाम सलमान खान ने शो के विजेता की घोषणा की और एमसी स्टेन को ‘बिग बॉस 16’ का विनर घोषित किया। स्टेन के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर शो के बारे […]

Bigg Boss 16 Winner MC Stan
Bigg Boss 16 Winner MC Stan: 'बिग बॉस 16' को चार महिने के लंबे सफर के बाद उसका विनर मिल गया है। देर शाम सलमान खान ने शो के विजेता की घोषणा की और एमसी स्टेन को 'बिग बॉस 16' का विनर घोषित किया। स्टेन के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर शो के बारे में बातें होने लगी और सभी तरह-तरह की बातें करने लगे। साथ ही शिव ठाकरे रनर-अप के रूप में रहे हैं। फिनाले के आखिर तक सब कयास लगा रहे थे कि इस बार 'बिग बॉस 16' के विनर शिव ठाकरे या प्रियंका होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एमसी स्टेन ने शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।

कौन हैं टूपक? (एमसी स्टेन)

मशहूर रैपर एमसी स्टेन का जन्म 30 अगस्त 1999 को महाराष्ट्र के पुणे में एक मुस्लिम गरीब परिवार में हुआ था। एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ सेख है और लोगों के बीच टूपक (Tupac) के नाम से मशहूर है। एमसी स्टेन का पालन पोषण पुणे के ताड़ीवाला रोड के एक मोहल्ले में हुआ था। और पढ़िए -Dream Girl 2 Teaser: इस डेट को ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पूजा से मिलेंगे पठान, फिल्म का टीजर हुआ आउट

एमसी स्टेन ने कहां पढ़ाई की है?

स्टेन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पुणे शहर से ही पूरी की है, लेकिन एमसी स्टेन को बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ गाना गाना और रैप करने का भी बहुत शौक था। इसलिए धीरे-धीरे स्टेन का ध्यान पढ़ाई से हटने लगा और उनकी गाने और रैप में दिलचस्पी बढ़ने लगी। बता दें कि जब स्टेन 12 साल के थे, तो कव्वाली गाते थे।

रैपर ने कभी नहीं हारी हिम्मत

साथ ही स्टेन के पास पैसे की भी कमी थी, तो इसके कारण उनकी कई रातें सड़को पर भी बीती हैं। स्टेन पहले से ही अतरंगी पहनावा पहनते थे, जिसके कारण उनके रिश्तेदार उन्हें ताना मारते थे और इस वजह से वह कई बार तो अपनी मां से मार भी खाते थे। लेकिन स्टेन ने कभी हिम्मत नहीं हारी और एक मशहूर रैपर बनकर दिखाया और आज सभी स्टेन की तारीफ करते हैं।

पहले गाने को मिले 21 मिलियन से भी अधिक व्यूज 

पहली बार साल 2018 में एमसी स्टेन का पहला गाना 'बाटा' जब यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, तो वह रातों-रात सुपरस्टार बन गए। इस वीडियो पर लगभग 21 मिलियन से भी अधिक व्यूज आए थे। एमसी स्टेन ने अपनी लाइफ में बहुत कुछ देखा है, इसके बाद स्टेन ने एक के बाद एक गाने दिए, जो कॉफी पसंद किए गए। साल 2020 में एमसी स्टेन के सॉन्ग तड़ीपार से उनकी जिंदगी बदल गई। ऐसा कहा जाता है कि यह गाना उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई। और पढ़िए -Bigg Boss Troll: मेकर्स के फैसले से नाराज यूजर्स बोले- बायस्ड शो, शेम ऑन कलर्स टीवी

'बिग बॉस 16' के विनर बने एमसी स्टेन 

इसके बाद एमसी स्टेन ने टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 16' में एक कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया और शो में एंट्री को साथ ही स्टेन ने अपनी कई बातों से सलमान खान को इंप्रेस किया और अपने स्टाइल और बातों से जनता का दिल जीता। अब एमसी स्टेन 'बिग बॉस 16' के विनर बन चुके हैं और सोशल मीडिया पर हर कोई स्टेन के बारे में बातें कर रहा है। और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.