TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

लंदन में जन्म, मॉडल को बनाया करियर… कौन हैं Julia Evelyn Morley? जो पति की मौत के बाद बनीं Miss World की चेयरपर्सन

आज 31 मई को ‘मिस वर्ल्ड’ को 72वीं ‘मिस वर्ल्ड’ मिल जाएगी। इस इवेंट को जूलिया मॉर्ले होस्ट कराती हैं। आइए जानते हैं जूलिया मॉर्ले के बारे में कि वो कौन हैं और कैसे इस इवेंट की शुरुआत हुई?

‘मिस वर्ल्ड’ ऑर्गनाइजेशन की सीईओ।
साल 1951 में शुरू हुई एक ऐसी प्रतियोगिता, जो आज तक चली आ रही है। ‘मिस वर्ल्ड’ पेजेंट प्रतियोगिता ऐसी ही इतने साल पार नहीं कर गई बल्कि इस कॉम्पिटिशन ने कई विवादों का भी सामना किया है। कुछ भी हो लेकिन आज भी इस कॉम्पिटिशन के लिए वैसा ही एक्साइटमेंट देखा जाता है, जैसा सालों पहले देखा जाता है। इस बीच सवाल ये है कि ‘मिस वर्ल्ड’ पेजेंट प्रतियोगिता को कौन होस्ट करता है? कौन है वो जो दुनियाभर के चेहरों में से सिर्फ एक चेहरे की तलाश करता है? आइए जानते हैं इनके बारे में...

कौन हैं Julia Morley?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं ‘मिस वर्ल्ड’ ऑर्गनाइजेशन की CEO Julia Morley की। जी हां, वही जूलिया मॉर्ले जो आप आज भी इस इवेंट को होस्ट कराती हैं। जूलिया मॉर्ले की बात करें तो उनका जन्म लंदन में हुआ था। जूलिया मॉर्ले खुद एक मॉडल के रूप में काम कर चुकी हैं और उन्होंने खुद की अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज के समय में जूलिया मॉर्ले, ‘मिस वर्ल्ड’ की चेयरमैन हैं।

कहां से आया ‘मिस वर्ल्ड’ का आइडिया?

‘मिस वर्ल्ड’ पेजेंट प्रतियोगिता की बात करें तो ये कॉम्पिटिशन बहुत पुराना नहीं है। जी हां, 74 साल पहले इस कॉम्पिटिशन की शुरुआत की गई थी। एक मशहूर टीवी होस्ट के दिमाग में इस कॉम्पिटिशन का आइडिया आया था और इसके बाद हर साल इस कॉम्पिटिशन का आयोजन होने लगा, जो आज तक चला आ रहा है। इस इवेंट की शुरुआत करने वाले टीवी होस्ट का नाम Eric Morley है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।

दुनियाभर में से सिर्फ एक चेहरे की तलाश

Eric Morley के निधन के बाद ‘मिस वर्ल्ड’ पेजेंट प्रतियोगिता की कमान उनकी वाइफ के हाथ में आ गई और अब जूलिया मॉर्ले इस इवेंट को होस्ट कराती हैं। जूलिया मॉर्ले हर साल अपने इस कॉम्पिटिशन के लिए दुनियाभर की तमाम हसीनाओं में से एक ‘खूबसूरत चेहरे’ को चूज करती हैं। हालांकि, ये कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए खूब मेहनत भी करनी पड़ती है। यह भी पढ़ें- ‘मेरे पापा सिर्फ उड़ान…’, पिता के बेहद करीब थीं Lara Dutta, शेयर की थी ये बातें


Topics:

---विज्ञापन---