TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

कौन हैं ‘जवान’ एक्ट्रेस Reha Sukheja? शाहरुख संग आईं नजर, अब दिखेंगी छोरियां चलीं गांव में

Chhoriyan Chali Gaon: रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में हसीनाएं सुर्खियां बटोर रही हैं। इस लिस्ट में Reha Sukheja का नाम भी शामिल हैं जिन्होंने इस शो से अपना टेलीविज़न डेब्यू किया है। चलिए आपको रेहा के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।

Chhoriyan Chali Gaon: जी टीवी का रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ इन दिनों चारो तरफ से चर्चा का विषय बना हुआ है। शो में एक से बढ़कर एक हसीनाएं शमिल है। फिर चाहे वो टीवी की फेमस एक्ट्रेस हो , फिटनेस आइकॉन हो या मिस यूनिवर्स इंडिया 2010 पेजेंट रह चुकी मॉडल हो और इस सब में रणविजय सिंह की होस्टिंग इसमें चार चांद लगा रही है। जी हां मिस यूनिवर्स इंडिया 2010 पेजेंट मॉडल कोई और नहीं रेखा सुखेजा हैं। चलिए आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

कौन हैं रेहा सुखेजा?

रेहा सुखेजा एक जानी-मानी इंडियन सुपरमॉडल हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट और ग्रेस के दम पर फैशन इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 69.6 K फोल्लोवेर्स हैं। हालही में आए रियलिटी शो छोरियां चली गांव में रेखा सुखेजा नज़र आ रही हैं। जहां वो सारा ग्लैमर और लक्ज़री लाइफस्टाइल छोड़ गांव की ज़िन्दगी और उनसे जुड़ी मुसीबतों का सामना कर रही हैं। इससे पहले 2023 में आई बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' में भी नजर आईं थी। आपको बता दें कि रेहा 'मिस यूनिवर्स इंडिया 2010' की पहली रनर अप भी रह चुकी हैं। उन्होंने मनीष मल्होत्रा, गौरव गुप्ता , सब्यासाची जैसे डिजाइनर्स के साथ काम किया है।

---विज्ञापन---

शाहरुख खान के साथ खास मेमोरी

रेहा के करियर का एक बेहद खास पल तब आया जब उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2010 के दौरान किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ स्टेज शेयर किया। उस समय उनकी लंबाई सबके लिए चर्चा का विषय बनी। शाहरुख खान उनकी लंबाई को देखकर मजाकिया अंदाज में उनकी हाइट पर कमेंट करते हुए उनसे माथे पर किस करने को कहते हैं। रेहा आज भी इस याद को बेहद खास मानती हैं और इसे अपने करियर के सबसे स्वीट मोमेंट्स में से एक बताती हैं।

---विज्ञापन---

शो में और कौन कौन शामिल?

रेहा अब तक अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीतती आ रही हैं। इस शो में रेहा के साथ-साथ कृष्णा श्रॉफ, अनीता हसनंदानी, सुमुखी सुरेश, ऐश्वर्या खरे, रमीत संधू, अंजुम फाकीह, सुरभि मेहरा, समृद्धि मेहरा, एरिका और डॉली जावेद जैसी हसीनाएं भी शामिल हैं। अब देखना यह होगा कि क्या रेहा इस रियलिटी शो में भी दर्शकों को इम्प्रेस कर पाएं


Topics:

---विज्ञापन---