बॉलीवुड के दमदार अभिनेता विनीत कुमार सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ में निभाया गया विलेन 'सोमुलु' का किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म में सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करना उनके लिए एक सपना पूरा होने जैसा रहा। हाल ही में विनीत ने फिल्म की शूटिंग के कुछ खास बीटीएस पलों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें सनी देओल के साथ उनकी एक खास तस्वीर भी शामिल है।
‘जाट’ से फिर चर्चा में आए विनीत कुमार सिंह
जाट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और महज चार दिनों में करीब 40 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है और ये एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें सनी देओल लीड रोल में हैं। विनीत कुमार सिंह ने इस फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका निभाई है और अपने किरदार 'सोमुलु' के लिए जबरदस्त सराहना बटोरी है। इस रोल को निभाने के बाद विनीत ने सोशल मीडिया पर दिल से आभार जताया है और कहा कि इस किरदार ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
सनी देओल को बताया 'बचपन का हीरो'
विनीत ने सनी देओल के साथ अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि ये उनके लिए बेहद खास मौका था। उन्होंने लिखा कि बचपन से जिनकी फिल्में देखकर बड़े हुए, उनके साथ काम करना एक सपना पूरा होने जैसा है। उन्होंने निर्देशक गोपीचंद और पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए लिखा कि सेट पर सभी का बर्ताव परिवार जैसा था।
कौन हैं विनीत कुमार सिंह?
विनीत कुमार सिंह का नाम भले ही आज सबकी जुबान पर हो, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं रहा। बनारस के रहने वाले विनीत पढ़ाई में टॉपर रहे हैं। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की है और एक योग्य आयुर्वेदिक डॉक्टर भी हैं। लेकिन उनके दिल में एक्टर बनने की चाह थी, जिसके लिए उन्होंने डॉक्टरी छोड़ दी और मायानगरी मुंबई का रुख किया।
विनीत ने करियर की शुरुआत महेश मांजरेकर की फिल्म ‘पिताह’ से की, लेकिन सफलता जल्दी हाथ नहीं लगी। उन्होंने एक समय असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई और कई छोटे-मोटे रोल किए। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से उन्हें पहचान मिली, लेकिन असली ब्रेक मिला अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्काबाज’ से। इस फिल्म में उन्होंने एक बॉक्सर का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्होंने दो साल की बॉक्सिंग ट्रेनिंग भी ली थी।
‘छावा’ से मिला असली स्टारडम
2025 में आई ‘छावा’ ने विनीत के करियर को नई ऊंचाई दी। फिल्म में उन्होंने 'कवि कलश' की भूमिका निभाई, जिसे लोगों ने दिल से पसंद किया। विक्की कौशल और अक्षय खन्ना जैसे सितारों के बीच भी विनीत की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। यही वजह है कि अब इंडस्ट्री में उन्हें ‘अंडररेटेड’ नहीं कहा जा रहा, बल्कि एक वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर पहचाना जा रहा है।
प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित हैं विनीत
अब जब ‘जाट’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, तो विनीत आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने फैंस और क्रिटिक्स का आभार जताते हुए कहा कि उनका सफर लंबा रहा है, लेकिन अब उन्हें वह पहचान मिल रही है जिसके वो सालों से हकदार थे।
यह भी पढ़ें: Neha Kakkar का बहन संग विवाद पर Bigg Boss के इस कंटेस्टेंट ने लगाई क्लास, बोले- मेरी मम्मी थप्पड़ मारेगी…