Who is Beatriz Taufenbach: 'केजीएफ' स्टार यश अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में यश राया के रोल में दिखाई देने वाले हैं. उनके बर्थडे के मौके पर फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें उनके रोल को इंट्रोड्यूस किया गया था. इसमें विदेशी हसीना मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए थे. उनके कार वाले 30 सेकंड के इंटीमेट सीन ने काफी लाइमलाइट बटोरी थी. इसके बाद विदेशी हसीना की काफी चर्चा होने लगी थी. माना जा रहा था कि इस रोल को प्ले करने वाली नताली बर्न है. हालांकि, अब इस एक्ट्रेस चेहरे से डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने पर्दा उठा दिया है.
'टॉक्सिक' के टीजर में दिखाई गई मिस्ट्री गर्ल को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था. कई लोगों ने कहा कि ये नताली बर्न हैं. तो कहीं कयास लगाए गए कि ये एडल्ट स्टार साशा ग्रे हैं. हालांकि अब फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने इससे खुद पर्दा उठाया है. उन्होंने एक्ट्रेस की फोटो शेयर कर नाम भी रिवील किया है, जिसके बाद माना जाने लगा कि जो यश के साथ कार में इंटीमेट सीन दे रही थीं उनका नाम Beatriz Taufenbach है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में बढ़ी पवन सिंह के गाने की डिमांड, पहले कार्तिक तो अब कृति सेनन ने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर जमाया रंग
---विज्ञापन---
गीतू मोहनदास ने शेयर की पोस्ट
गीतू मोहनदास ने विदेशी हसीना की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है और इसके साथ उन्होंने Beatriz Taufenbach का नाम भी लिखा है. उन्हें ये फोटो टैग भी किया है. डायरेक्टर ने पोस्ट में लिखा, 'मेरी सेमेट्री गर्ल यानी कि कब्रिस्तान से जुड़ी लड़की Beatriz Taufenbach है.'
यह भी पढ़ें: ‘ये बेवकूफी…’, Jana Nayagan के पोस्टपोन होने पर भड़के रामगोपाल वर्मा; सेंसर बोर्ड पर फूटा गुस्सा
'टॉक्सिक' को क्यों झेलनी पड़ी ट्रोलिंग
आपको बता दें कि यश की फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर जब रिलीज किया गया था तो इसके बाद से इस कार वाले इंटीमेट सीन को लेकर इसे ट्रोलिंग भी झेलना पड़ा था, जिस पर काफी सवाल भी खड़े किए थे. लोग उनके इंटीमेट सीन से खुश नहीं थे. इसकी वजह थी कि लोग 'केजीएफ' के बाद यश की अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि वो बच्चों और परिवार के साथ इस फिल्म को देखने जाएंगे लेकिन, इस इंटीमेट सीन के बाद लोगों का अब कहना है कि वो अब इसे फैमिली और बच्चों के साथ नहीं देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें: The Raja Saab BO Collection Day 1: ‘द राजा साहब’ ने ओपनिंग डे पर किया कमाल, ‘इक्कीस’-‘धुरंधर’ का कैसा हाल?
कौन हैं Beatriz Taufenbach?
बहरहाल, अगर Beatriz Taufenbach के बारे में बात की जाए तो वह एक ब्राजीलियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वह रातोंरात सेंसेशन बन चुकी हैं. उन्होंने साल 2014 में कैरेक्टर मॉडल टूर के जरिए मनोरंजन जगत में एंट्री की थी. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फैशन रनवे पर अपना करियर बनाया. इन सालों में उन्होंने एक एक्टर के तौर पर ट्रेनिंग ली थी और मॉडलिंग के साथ-साथ अभिनय में किस्मत आजमाया.