TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

कौन हैं Ayesha Khan? जिन्होंने Bigg Boss 17 में किया Munawar Farooqui का पर्दाफाश

Who Is Ayesha Khan: आयशा खान (Ayesha Khan) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। उन्होंने मुनव्वर फारूकी पर धोखा देने का आरोप लगाया है।

Instagram
Who Is Ayesha Khan: टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में आए दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट आ ही जाता है। इन दिनों शो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। वहीं, हाल ही में शो के घर में आयशा खान (Ayesha Khan) बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करती नजर आने वाली हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयशा खान कौन हैं, जिन्होंने शो में एंट्री से पहले ही सुर्खियां बटोर ली। आइए जानते हैं... यह भी पढ़ें- OTT पर मनोरंजन के साथ बने भाषा के एक्सपर्ट, बदलना होगा वेब-सीरीज और फिल्में देखने का तरीका

कौन हैं आयशा खान?

आयशा खान ना सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री का भी काफी पॉपुलर नाम है। साथ ही उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी अपना जलवा दिखाया है। बता दें कि आयशा ने मिस टीन नविवुड 2019 का खिताब अपने नाम किया है।

'बिग बॉस 17' के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट

एक्ट्रेस कई बार रैम्प पर भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की बड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, अब वो 'बिग बॉस 17' के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं।

आयशा खान ने मुनव्वर पर लगाया धोखा देने का आरोप

बता दें कि आयशा खान ने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) पर धोखा देने का आरोप लगाया है। 'बिग बॉस 17' के घर में आयशा कॉमेडियन का पर्दाफाश करती हुई दिखेंगी। आयशा ने मुनव्वर फारूकी पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक साथ दो लड़कियों को डेट किया है।

मुनव्वर ने किया शादी का वादा- आयशा

बताते चलें कि आयशा खुद को मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड बता रही हैं। दोनों रिलेशनशिप में रह चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि आयशा ने बताया कि मुनव्वर ने उन्हें लव यू कहा और शादी का भी वादा किया। आयशा ने कहा कि मुनव्वर ने उनसे कहा कि उनका अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया है। अब देखने वाली बात होगी कि शो के घर में दोनों के बीच क्या होता है?


Topics:

---विज्ञापन---