TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Anoushka Chauhan कौन हैं? जो Munawar Faruqui के शो The Society में दिखा रही जलवा

मुनव्वर फारूकी के शो 'द सोसाइटी' के कंटेस्टेंट्स आए दिन सुर्खियों में बने हुए हैं। हर कोई शो के कंटेस्टेंट्स के बारे में जानना चाहता है। इस बीच शो की कंटेस्टेंट अनुष्का चौहान लाइमलाइट में हैं और लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं।

Anoushka Chauhan कौन हैं? image credit- social media
Who is Anoushka Chauhan: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो 'द सोसाइटी' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो की फैंस ने खूब तारीफ की है और ये दर्शकों को पसंद भी आया है। 'द सोसाइटी' की कंटेस्टेंट अनुष्का चौहान भी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। अनुष्का चौहान के बारे में हर कोई जानना चाहता है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं अनुष्का चौहान?

कौन हैं अनुष्का चौहान?

अनुष्का चौहान की बात करें तो अनुष्का को टीवी के पॉपुलर शो 'कृष्णा मोहिनी' के लिए जाना जाता है। इस शो में अनुष्का ने अनन्या ठाकर का किरदार निभाया था, जो शो में एक विलेन थी। इस टीवी शो से ही अनुष्का घर-घर में बेहद पॉपुलर हो गई और लोगों ने उन्हें पहचानना शुरू कर दिया। इसके अलावा अनुष्का चौहान मशहूर रियलिटी शो 'रोडीज' में भी नजर आई थी। अनुष्का शो के हालिया सीजन यानी सीजन 20 में नजर आई थी।

'द सोसाइटी' में अनुष्का चौहान

वहीं, अब अनुष्का चौहान को मुनव्वर फारूकी के शो 'द सोसाइटी' में देखा जा रहा है। इसके अलावा अनुष्का चौहान ने अजय देवगन और तब्बू के साथ भी काम किया है। अनुष्का ने अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' में एक छोटा-सा रोल अदा किया था। फिल्म में भले ही अनुष्का का रोल छोटा था, लेकिन उन्हें बेहद प्यार मिला था।

200 घंटे का शो

इसके अलावा अगर मुनव्वर फारूकी के शो 'द सोसाइटी' की बात करें तो शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और हर कोई इसकी तारीफ भी कर रहा है। पहले शो के चार एपिसोड को एक साथ रिलीज किया गया और 200 घंटे पूरे होने तक हर रोज शो के नए एपिसोड को रिलीज किया जाएगा। इस शो में कंटेस्टेंट्स अपना-अपना दांव खेल रहे हैं और शो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

21 जुलाई को हुआ था प्रीमियर

बता दें कि 'द सोसाइटी' का प्रीमियर 21 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर हुआ था। शो में पहले ही दिन 25 कंटेस्टेंट्स आए थे, लेकिन धीरे-धीरे शो के कंटेस्टेंट्स का पत्ता साफ हो रहा है। शो में आए दिन कोई ना कोई बाहर हो जाता है। हालांकि, देखने वाली बात होगी कि इस शो का विनर कौन हो सकता है? यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: काउंट डाउन हो गया है शुरू…. Salman Khan के शो का नया LOGO देखा क्या?


Topics:

---विज्ञापन---