TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

परेशान होकर BJP से इस्तीफा देने वाली Gautami Tadimalla कौन हैं? Kamal Haasan संग जुड़ा नाम

Who Is Gautami Tadimalla: एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला ने अपने इस्तीफा लेटर में लिखा है कि वो बहुत दुखी और भारी मन के साथ भाजपा छोड़ रही हैं। इसके अलावा भी बहुत कुछ है जो उन्होंने अपने पत्र में कहा है।

Gautami Tadimalla
Who Is Gautami Tadimalla: अभिनेत्री और राजनेता गौतमी तडिमल्ला का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। गौतमी ने पूरे 25 साल के बाद भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए लंबा-चौड़ा लेटर लिखा और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि, '25 सालों की यात्रा आज खत्म हो रही है। मेरा इस्तीफा पत्र यहां है।' गौतमी तडिमल्ला ने अपने इस्तीफा लेटर में लिखा है कि वो बहुत दुखी और भारी मन के साथ भाजपा छोड़ रही हैं। इसके अलावा भी बहुत कुछ है जो उन्होंने अपने पत्र में कहा है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर गौतमी तडिमल्ला कौन हैं।   यह भी पढ़ें: ‘मैं तुम्हें जाने नहीं दूंगा…’, बीच सड़क पर Arijt Singh ने फैन को जमकर लगाई लताड़   साउथ की बड़ी अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला राजनेता के साथ-साथ अभिनेत्री भी हैं। आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में 2 जुलाई 1969 को जन्मी गौतमी के पिता ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर थे। उनकी मां भी पेशे से डॉक्टर थीं। गौतमी ने बेंगलुरू से अपनी पढ़ाई-लिखाई की है। गौतमी 1987 से 1998 तक दक्षिण भारत की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है। कमल हासन संग लिव इन में रहीं गौतमी ने टीवी एक्ट्रेस, होस्ट और कॉस्ट्यूम डिजाइनर का भी काम किया है। वह लाइफ अगेन फाउंडेशन नाम की संस्था की संस्थापक भी रह चुकी हैं। साल 1998 में गौतमी ने बिजनेसमैन संदीप भाटिया संग शादी रचाई, दोनों की एक बेटी भी है। इसके बाद साल 1999 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद गौतमी का नाम कमल हासन के साथ भी जुड़ा। कहा जाता है कि वह 2004 से 2016 तक कमल हासन के साथ सुर्खियों में भी रहीं। भारी मन से दिया इस्तीफा राजनीति की बात करें तो गौतमी तमिलनाडु से भारतीय जनता पार्टी की नेता रही हैं। उन्होंने करीब 500 शब्दों का पत्र लिखा है। गौतमी ने कहा है कि पार्टी ने तमिलनाडु में 2021 के विधानसभा चुनावों में टिकट देने का आश्वासन अंतिम मिनट में रद्द कर दिया, फिर भी वह भाजपा के लिए प्रतिबद्ध रहीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारी मन और निराशा के साथ भाजपा से इस्तीफा देने का फैसला किया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.