Ajay Devgn: अजय देवगन आज एक बड़े स्टार है और बहुत कम ही किसी विवाद में फंसते हैं। लेकिन उन्होंने एक चैट शो में खुलासा किया था कि उनके एक्टर बनने से पहले कई बार झगड़े और हाथापाई में शामिल रहे हैं।
एक बार बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) को 20-25 लोगों ने सरेआम पीटा था।
सरेआम 20-25 लोगों ने कर दी थी अजय देवगन की धुलाई
चैट शो में खुलासा करते हुए अजय देवगन ने कहा कि कई बार उनकी लड़ाई हो चुकी है, उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कईयों को पीटा है और खुद भी पीटे गए हैं। उन्हें एक पुराना वाक्या याद आ गया, जब 20-25 लोगों ने उनकी धुलाई कर दी थी।
अजय देवगन ने कहा कि मेरा बहुत झगड़ा हुआ था। बहुत बार मारा भी और बहुत लोगों से मार भी खाई। एक बार तो 20-25 लोगों ने मिलकर मारा था।
अजय की एक व्हाइट जीप थी, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ घूमते थे। हॉलिडे होटल के पास करीब एक पतली गली थी तो जीप के सामने पतंग के पीछे भागते हुए एक बच्चा आ गया। अजय ने फुल स्पीड में ब्रेक मारा।
कौन है जिसने मेरे बेटे को हाथ लगाया- अजय देवगन के पिता
बच्चे को लगी नहीं लेकिन वह डर गया और इतने में वह रोने लगा। आसपास के लोग झुंड में आ गए और हम समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वे माने नहीं और पब्लिक मारने लगी।
10 मिनट में यह बात अजय के पिता वीरूजी के पास पहुंच गई और वो वहां पर 150-200 फाइटर्स लेकर आ गए। एकदम हिंदी फिल्म जैसा सीन हो गया और अजय के पिता कहते हैं कि- कौन है जिसने मेरे बेटे को हाथ लगाया और सब चुप हो गए।' अजय देवगन की लाइफ का ये सबसे फिल्मी किस्सा है।