TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘क्या प्रॉब्लम क्या है पैनिक क्यों हो रहे हो यार?’, फैंस के लिए बॉडीगार्ड से भिड़ीं शहनाज गिल, वीडियो वायरल

मुंबई: पंजाब की कैटरीना कैफ से आज देश और दुनियाभर की शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) बन चुकी ये डीवा अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं होने देतीं। उनके पास एक बड़ी फैन आर्मी है जो, उनकी प्रशंसा और उनके प्रति सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ती। ठीक वैसे ही शहनाज भी अपने फैंस को […]

'क्या प्रॉब्लम क्या है पैनिक क्यों हो रहे हो यार?', फैंस के लिए बॉडीगार्ड से भिड़ीं शहनाज गिल, वीडियो वायरल
मुंबई: पंजाब की कैटरीना कैफ से आज देश और दुनियाभर की शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) बन चुकी ये डीवा अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं होने देतीं। उनके पास एक बड़ी फैन आर्मी है जो, उनकी प्रशंसा और उनके प्रति सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ती। ठीक वैसे ही शहनाज भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करतीं। बीते दिनों वो एक कार्यक्रम में पहुंची थीं, जहां दूर दूर से उनके फैंस एक्ट्रेस की एक झलक के लिए मौजूद थे। यहीं से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने प्रशंसकों के लिए अपने बॉडीगार्ड्स (Shehnaaz Gill lashes out on bodyguards) से लड़ती दिखाई दे रही हैं।

फैंस के लिए बॉडीगार्ड्स से भिड़ीं शहनाज

दुबई में आयोजित कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, कई उत्सुक फैंस शहनाज से मिलने और उनके साथ कुछ यादगार पलों को कैप्चर करने के लिए अपने-अपने मोबाइल फोन्स लेकर उनकी ओर बढ़े। तभी उनके सुरक्षा गार्ड आसपास जमा हुए प्रशंसकों की भीड़ को हटाने लगे, जिससे सना नाराज़ हो गयीं। पहले तो शहनाज ने कुछ नहीं कहा, लेकिन फिर उन्होंने आपा खो दिया और उन्हें अपने फैंस के बीच न आने की हिदायत दी। एक अन्य गार्ड ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन गिल ने उन्हें अनदेखा करना जारी रखा और गर्मजोशी से गले लगकर सभी के साथ सेल्फी क्लिक करवाती रहीं। इस घटना का एक वीडियो लीक हो गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो (Shehnaaz Gill video) में शहनाज गार्ड्स को फटकार लगाती हुई कहती हैं, 'ओए ओए एक मिनट एक मिनट क्या प्रॉब्लम क्या है पैनिक क्यों हो रहे हो यार?' 2 मिनट से ज्यादा समय तक शहनाज ने एक-एक से फैन लेकर खुद पिक्स क्लिक कीं और लगातार मुस्कुराती रहीं। हालांकि, जब उनकी लिफ्ट आ गई, तो शहनाज़ वो वहां से चली गईं उन्होंने सभी के प्यार के लिए धन्यवाद कहा। सख्त लहजे में, होन्सला रख स्टार ने कहा कि यह उनका कर्तव्य है कि अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते रहें और उन्हें नियंत्रित रखें। गिल ने कहा, "जो प्यार करते हैं उनको तो फोटो देना होता है।"

वर्क फ्रंट

शहनाज़ सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसमें पूजा हेगड़े, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल में देखे जाएंगे। वह साजिद खान की आने वाली कॉमेडी फिल्म 100% में जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख के साथ भी नजर आएंगी।


Topics:

---विज्ञापन---