मुंबई में स्टार्स की वेव्स ने पूरी की पूरी नॉर्थ और साउथ फिल्म इंडस्ट्री को ऐसे साथ ला दिया है, जिसके चलते आप इस वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेंट समिट को पैन इंडिया इवेंट कह सकते हैं। पीएम मोदी के इनॉग्रल स्पीच से ये इवेंट शुरू हुआ। इसके बाद अक्षय कुमार से लेकर चिंरजीवी, मोहनलाल और हेमा मालिनी के स्पेशल सेशन हुए। अगले ही सेशन में जिसे करण जौहर ने होस्ट किया, उसमें उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण से बात की। ये सेशन ब्लॉकबस्टर साबित हुआ। द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर' टॉपिक वाले इस सेशन के दौरान किंग खान ने इनसाइडर और आउडसाइडर वाले सवाल को किनारे करते हुए हुआ कहा कि इस इंडस्ट्री ने उन्हें खुले दिल से अपनाया, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन कहां से आया है।
किस स्टार ने क्या कहा?
शाहरुख ने स्ट्रगल के टाइम को एक्स्ट्रा रोमांटिसाइज करने पर कहा कि जरूरी ये नहीं, कौन कहां से आता है, जरूरी ये है कि आप जो भी करना चाहते हो, उसके लिए कितने तैयार हैं। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप कहां से आते हैं। जो वास्तव में मायने रखता है वो यह है कि आप जिस दुनिया में प्रवेश करना चाहते हैं, उसमें आप अपनी पकड़ कैसे बनाए रखते हैं, चाहे वो व्यवसाय हो, राजनीति हो या अभिनय। इस सेशन के दौरान करण जौहर ने शाहरुख से पूछा कि नाकामयाबी को वो कैसे लेते हैं? तो किंग खान के जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया। शाहरुख ने बताया कि जब वो बुरी फिल्में बनाते हैं, या फिल्में नहीं चलती, तो वो अकेले बाथरूम में जाकर रोते हैं, लेकिन हार नहीं मानते।
दीपिका का पहला पब्लिक इवेंट
दुआ के दुनिया में कदम रखने के बाद दीपिका का ये पहला पब्लिक इवेंट है, जहां दीपिका पादुकोण ने बताया कि मां बनने के अहसास को वो अभी महसूस कर रही हैं। एक दूसरी जिंदगी की पूरी जिम्मेदारी लेने की तैयारी उन्हें हर दिन करनी होती है। शाहरुख ने दीपिका के मां के किरदार को उनके जिंदगी का सबसे अहम कैरेक्टर बताया और कहा कि उन्हें लगता है कि दीपिका इस रोल को सबसे अच्छे से निभाने वाली हैं। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी वेव्स का हिस्सा बने।
तीन गुना होगा एंटरटेनमेंट का मार्केट: मुकेश अंबानी
अगले दो साल में इस मार्केट में 850 करोड़ इन्वेस्टमेंट
यूट्यूब सीईओ नील मोहन भी इस पहले वेव्स समिट का हिस्सा बने हैं। नील ने बताया कि पिछले साल इंडियन क्रिएटर्स के 10 करोड़ से ज्यादा यूट्यूब चैनल पर कंटेंट अपलोड हुआ, जिसमें 15 हजार से अधिक यूट्यूब चैनल्स 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले हैं। नील मोहन ने बताया कि इंडिया में बने कंटेंट को इंटरनेशनल ऑडियंस ने 4 हजार 500 करोड़ घंटे तक देखा है। इंडियन क्रिएटर्स को सपोर्ट करने और क्रिएटर इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए नील मोहन ने अगले दो साल में इस मार्केट में 850 करोड़ इनेवस्टमेंट का भी ऐलान किया है। ये वेव्स समिट के डे-वन का अपडेट है, Day-2 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का वेव्स अब भी जारी है।