TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

भारत की नजर से चूके इन 5 पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स, किसी भी वक्त लग सकता है बैन

आतिफ असलम का इंस्टाग्राम अकाउंट तो इंडिया में बैन कर दिया गया है। इन 5 मशहूर पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम को बैन करना सरकार भूल गई।

Pakistani Actors Instagram File Photo
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के चलते कुछ आर्टिस्ट्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इंडिया में मशहूर पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स बैन किए जा रहे हैं। हानिया आमिर के साथ भारत ने इस काम का शुभारंभ किया था। माहिरा खान ,अली जफर, सनम सईद, बिलाल अब्बास, इकरा अजीज, इमरान अब्बास और सजल अली के अकाउंट्स को कुछ दिन पहले ही भारत में बैन कर दिया गया था। वहीं, आज कुछ देर पहले सिंगर आतिफ असलम, एक्टर फवाद खान, युमना जैदी, फिरोज खान, युमना जैदी और उसना शाह के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर भी भारत के गुस्से की गाज गिर चुकी है। हालांकि, अभी तक ये 5 मशहूर पाकिस्तानी एक्टर्स बचे हुए हैं, जिन पर भारत की नजरें अभी तक नहीं पड़ी हैं। इस लिस्ट में 3 नाम तो ऐसे हैं, जो हाल ही में अपने काम के चलते पाकिस्तान के साथ-साथ इंडिया में भी खूब सुर्खियों में बने रहे। इन पांचों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को फिलहाल भारत में बैन नहीं किया गया है। हो सकता है कि जल्द ही ये पांचों भी भारत के निशाने पर आ जाएं। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है? [caption id="attachment_1174036" align="aligncenter" ] Fahad Mustafa[/caption]

फहाद मुस्तफा

हानिया आमिर का इंस्टाग्राम तो इंडिया में नहीं दिख रहा, लेकिन उनके को-स्टार फहाद मुस्तफा अभी तक सुरक्षित हैं। उनका शो 'कभी मैं कभी तुम' अभी सबसे ज्यादा चर्चा में था। इंडिया में जो-जो पाकिस्तानी ड्रामों का शौक रखते हैं, उन सभी लोगों ने इस शो को जरूर देखा होगा। फहाद मुस्तफा कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं और अब इंडिया में आइडियल लड़का बनकर सभी का दिल जीत रहे हैं। इतनी पॉपुलैरिटी के बावजूद फहाद मुस्तफा का इंस्टा अभी तक बैन नहीं हुआ है। [caption id="attachment_1174035" align="aligncenter" ] Wahaj Ali[/caption]

वहाज अली

वहाज अली भी इस लिस्ट में शामिल हैं। पाकिस्तानी एक्टर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं। अभी तक उनके अकाउंट पर भी एक्शन नहीं लिया गया है। वहाज अली का इंस्टाग्राम इंडिया में अभी तक दिखाई दे रहा है। [caption id="attachment_1174038" align="aligncenter" ] Dananeer Mobeen[/caption]

दानानीर मोबीन

'मीम से मोहब्बत' एक्टर दानानीर मोबीन भी अपने शो के चलते इंडिया में लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हाल ही में ये शो रिलीज हुआ है और फैंस ने इसे काफी पसंद भी किया है। इस शो से पहले भी दानानीर सुर्खियां बटोर चुकी हैं, जब उनका वीडियो वायरल हुआ था। उन्हें 'पावरी गर्ल' के नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल उनका अकाउंट भी बचा हुआ है। [caption id="attachment_1174042" align="aligncenter" ] Ahad Raza Mir[/caption]

अहद रजा मीर

दानानीर मोबीन के को-स्टार अहद रजा मीर का इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत की नजरों से बचा हुआ है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय फॉलोअर्स को जोड़कर 3.5 मिलियन फॉलोअर्स मौजूद हैं। यह भी पढ़ें: Atif Aslam का इंस्टाग्राम भी बैन, Hania Aamir के बाद पाकिस्तानी सिंगर पर गिरी भारत के गुस्से की गाज [caption id="attachment_1174043" align="aligncenter" ] Mawra Hocane[/caption]

मावरा होकेन

'सनम तेरी कसम' फेम पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन का इंस्टाग्राम पर इंडिया में दिखाई दे रहा है। हालांकि, इस पर कभी भी बैन लग सकता है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मावरा होकेन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन नहीं लगाया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---