Bigg Boss 18 New Voting Trend: बिग बॉस 18 का फिनाले अब बस 2 हफ्ते ही दूर है, ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी जीतने की रेस काफी तेज हो गई है। फिलहाल घर में फैमिली वीक चल रहा है लेकिन जैसे ही परिजन घर से बाहर जाएंगे, वैसे ही घर में होगा एविक्शन। जी हां इस हफ्ते कुल 7 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं, जिनमें से किसी एक का सफर वीकेंड का वार में खत्म हो जाएगा। वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से किसपर एविक्शन की तलवार सबसे ज्यादा लटक रही है, चलिए आपको बताते हैं।
कशिश कपूर सबसे बॉटम में
लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से कशिश कपूर इस लिस्ट में सबसे नीचे हैं। कशिश को सबसे कम वोट्स अब तक मिले हैं और अगर बिग बॉस 24*7 की मानें तो इस हफ्ते जिस कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस में खत्म हो जाएगा, वो कशिश कपूर ही होंगी। कशिश के अलावा बाकी सभी कंटेस्टेंट्स के पास कुछ ना कुछ कॉन्टेंट अभी भी दर्शकों को दिखाने के लिए है, जबकि उनके पास अब ना तो कोई दोस्त बचा है और ना ही शो में करने के लिए कुछ खास।
ईशा सिंह भी खतरे में
इस बार के सीजन की सबसे मजबूत दावेदारों में से एक कही जा रहीं ईशा सिंह भी इस वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से डेंजर जोन में हैं। अगर इस बार शो में डबल एविक्शन देखने को मिलता है तो ईशा सिंह का सफर भी बिग बॉस के घर में यही खत्म हो जाएगा। ईशा सिंह कलर्स टीवी का चेहरा भी हैं, ऐसे में उनका एविक्शन अगर होता है तो ये बहुत बड़ी बात होगी। ईशा सिंह का गेम भी अब बस अविनाश के ईर्द-गिर्द ही घूमकर रह गया है, ऐसे में उनके पास भी अविनाश के अलावा कुछ खास करने के लिए नहीं है।