Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Vivian Dsena का नया टैलेंट रिवील, बीवी को दिए सरप्राइज को देख चौंके फैंस

Vivian Dsena: विवियन डीसेना का नया टैलेंट पूरी दुनिया ने सामने आ गया है। एक्टिंग के अलावा वो कुछ और भी बेहतरीन करते हैं। अब वो क्या है? चलिए जानते हैं।

Vivian Dsena File Photo
Vivian Dsena: 'बिग बॉस 18' के रनरअप विवियन डीसेना भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाए, लेकिन फैंस का प्यार एक्टर पर खूब बरस रहा है। फैंस विवियन को ही विजेता बता रहे हैं और लोगों का कहना है कि विवियन ने सभी के दिल जीते हैं। जब से ये शो खत्म हुआ है, विवियन पहले के मुकाबले सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं। अब विवियन का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विवियन का नया टैलेंट रिवील हुआ है।

एक्टिंग के अलावा ये भी कर लेते हैं विवियन डीसेना

विवियन डीसेना एक्टिंग के अलावा कुछ और भी करते हैं। उनका दूसरा टैलेंट क्या है? वो इस वीडियो में सामने आ गया है। अब फैंस विवियन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। दरअसल, अपनी पत्नी नूरन अली से विवियन कितना प्यार करते हैं, ये तो लोग बिग बॉस के घर में देख चुके हैं। दोनों की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है और इनकी केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हो गए हैं। नूरन से मिले सपोर्ट और प्यार के बाद अब विवियन ने अपनी बीवी का बर्थडे बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया।

पत्नी को विवियन ने दिया रोमांटिक सरप्राइज

एक्टर ने अपनी वाइफ को इतना रोमांटिक सरप्राइज दिया कि फैंस पहले तो हैरान हुए और फिर विवियन पर दिल हार बैठे। दरअसल, वीडियो में विवियन वाइफ के लिए गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। विवियन डीसेना ने वहां परफॉर्म कर रहे सिंगर से रिक्वेस्ट की और उनके साथ एक स्पेशल गाना गाने के लिए उन्हें मनाया। इसके बाद विवियन ने 'आशिकी 2' का गाना 'तुम ही हो' सभी के सामने अपनी पत्नी को डेडिकेट किया। उनकी आवाज में ये गाना सुनकर फैंस भी दंग नजर आ रहे हैं। विवियन इतना अच्छा गा लेते हैं, ये तो शायद ही अभी तक किसी को पता होगा। यह भी पढ़ें: ‘ये मुझे दर्द देता है’, कैंसर से जंग के बीच ऐसा क्यों बोलीं Hina Khan?

विवियन डीसेना ने गाया रोमांटिक गाना

एक्टर की आवाज वाकई काफी सुरीली लग रही है। अब इस वीडियो को शेयर करते हुए विवियन ने कहा है कि वैसे तो वो सिर्फ एक बाथरूम सिंगर हैं, फिर भी उन्होंने पत्नी के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। अब उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। पत्नी के लिए विवियन के एफर्ट्स और प्यार की फैंस तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो एक्टर को बेस्ट हस्बैंड का टैग भी दे दिया है। कोई विवियन को किंग बता रहा है, तो कोई इन दोनों को बेस्ट कपल कह रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---