साल की सबसे बड़ी हिट का दर्जा
'छावा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दूसरे शनिवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जब फिल्म ने 45 करोड़ रुपये की कमाई की। इतना ही नहीं रविवार को भी फिल्म ने अपनी जबरदस्त कमाई जारी रखी।
---विज्ञापन---
विक्की के करियर की पहली 300 करोड़ी फिल्म
ये फिल्म अब विकी कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है और इसके 300 करोड़ रुपये के पार पहुंचते ही इसने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को भी पीछे छोड़ दिया, जो पहले विकी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। छावा अब विक्की की पहली ऐसी फिल्म है जिसने 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।
पीरियड ड्रामा में सबसे ज्यादा कमाई
विक्की कौशल की फिल्म छावा ने अब तक पीरियड ड्रामा पर बनी सभी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है और रणवीर सिंह की पद्मावत और बाजीराव समेत तमाम पीरियड ड्रामा को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म पद्मावत ने इंडिया में 302 करोड़ का बिजनेस किया था जबकि विक्की की फिल्म 323.43 करोड़ रुपये छाप चुकी है।
अब तक कैसी रही कमाई?
फिल्म के पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया। पहले दिन यानी 14 फरवरी को फिल्म ने 31 करोड़ रुपये कमाए, इसके बाद शनिवार को 37 करोड़ रुपये और रविवार को 48.5 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि सोमवार को थोड़ी सी गिरावट देखी गई और फिल्म ने 24 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन मंगलवार को फिल्म ने 25.25 करोड़ रुपये की कमाई कर वापसी की।
बुधवार को शिवाजी जयंती के कारण फिल्म को और भी अच्छा कलेक्शन मिला और फिल्म ने 32 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद, गुरुवार को फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट आई, लेकिन फिर भी 21.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
यह भी पढ़ें: Chhaava के तूफान में बह गई Mere Husband Ki Biwi, बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में कमाए सिर्फ इतने करोड़!