TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Vijay Raghavendra Wife Spandana Ragavendra Dies: सैंडलवुड के पॉपुलर एक्टर की पत्नी का निधन

Vijay Raghavendra Wife Spandana Ragavendra Dies: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। कन्नड़ फिल्म एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र का निधन हो गया है। स्पंदना का निधन बैंकॉक के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों स्पंदना अपने […]

Vijay Raghavendra Wife Spandana Ragavendra Dies
Vijay Raghavendra Wife Spandana Ragavendra Dies: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। कन्नड़ फिल्म एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र का निधन हो गया है। स्पंदना का निधन बैंकॉक के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों स्पंदना अपने परिवार के साथ थाईलैंड में थीं। बता दें कि स्पंदना को कथित तौर पर लो ब्लडप्रेशर की शिकायत थी। साथ ही कहा जा रहा कि इसके कारण ही उनको हार्ट अटैक आया और यही उनके निधन का भी कारण है। स्पंदना के निधन से हर कोई दुखी है। साथ ही इस घटना से उनका परिवार भी सदमे में हैं। वहीं, तमाम फ्रेंड्स और सेलेब्स एक्टर और उनकी फैमिली भी उन्हें सांतवना दे रहे हैं।

बैंकॉक में छुट्टियों मनाने गई थीं स्पंदना 

सूत्रों की मानें तो इन दिनों स्पंदना छुट्टियों के लिए अपने परिवार के साथ बैंकॉक में थी। वहीं, दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। हालांकि उन्हें परेशानी होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। बता दें कि 8 अगस्त तक स्पंदना के पार्थिव शरीर को बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही वहीं पर उनका अंतिम संस्कार भी किया जाएगा।

इसी महीने विजय राघवेंद्र और स्पंदना की शादी की 16वीं सालगिरह थी

बता दें कि इसी महीने विजय राघवेंद्र और स्पंदना राघवेंद्र की शादी की 16वीं सालगिरह भी थी। इस मौके पर ऐसा होना विजय के लिए किसी सदमे से कम नहीं हैं। बताते चलें कि साल 2007 में दोनों की शादी हुई थी।

कौन थीं स्पंदना?

वहीं, स्पंदना की बात करें तो तुलु परिवार से आने वाली स्पंदना पूर्व पुलिस अधिकारी शिवराम की बेटी हैं। साथ ही उन्होंने रविचंद्रन की फिल्म अपूर्वा में एक कैमियो भी किया। ये फिल्म साल 2017 में आई थी। साथ ही इसी फिल्म से उन्होंने सैंडलवुड में भी डेब्यू किया था और फैंस को वो बेहद पसंद भी थी।

सैंडलवुड के पॉपुलर एक्टर हैं विजय राघवेंद्र

बता दें कि विजय राघवेंद्र सैंडलवुड के एक पॉपुलर एक्टर हैं। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है। पत्नी के निधन ने राघवेंद्र पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। साथ ही उनका पूरा परिवार भी सदमे में है। बताते चलें कि उनके परिवार में राघवेंद्र सैंडलवुड और बेटा शौर्य हैं।


Topics:

---विज्ञापन---