Jana Nayagan Release Delayed: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि, फिल्म रिलीज के पहले पोस्टपोन कर दी गई. इतना ही नहीं बल्कि मामला इस वक्त हाईकोर्ट में है. इस बीच अब फिल्म की रिलीज दो हफ्ते के लिए टाल दी गई है. मद्रास हाईकोर्ट ने सर्टिफिकेट वाले फैसले पर रोक लगा दी है.
फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज पर संकट
विजय थलापति की फिल्म ‘जन नायकन’ की बात करें तो फिल्म की रिलीज पोस्टपोन होने से फैंस निराश हो गए हैं. सेंसर बोर्ड ने मद्रास हाईकोर्ट से फिल्म के सर्टिफिकेट के लिए अपील की थी, लेकिन अदालत ने विजय की इस फिल्म के प्रमाणन पर रोक लगा दी है. इसके अलावा इस मामले पर अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी.
---विज्ञापन---
मद्रास हाईकोर्ट ने लगाई रोक
गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह मद्रास हाईकोर्ट ने सीबीएफसी को विजय की फिल्म को अंडर-ए (16+) सर्टिफिकेट देने का आदेश दिया था. इसके बाद सीबीएफसी ने हाईकोर्ट में तत्काल अपील दायर की और नतीजन मद्रास हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने दिन में पारित एकल न्यायाधीश के आदेश पर अस्थाई रोक लगा दी है.
---विज्ञापन---
थलापति विजय की आखिरी फिल्म
गौरतलब है कि थलापति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ उनकी आखिरी फिल्म है. इसके बाद अभिनेता पर्दे पर नजर नहीं आएंगे. इस फिल्म की रिलीज की बात करें तो इसे 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन रिलीज से पहले इस पर रोक लगा दी गई. अब मामला हाईकोर्ट में है.
फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार
विजय के फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई थी. फिल्म की रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब इस फिल्म के लोगों को और इंतजार करना होगा. फिल्म को लेकर तगड़ा बज भी बना हुआ था. अब देखने वाली बात ये भी होगी कि इस पोस्टपोन का फिल्म की रिलीज पर क्या असर पड़ता है और इसे बॉक्स ऑफिस पर लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. अब इसका पता फिल्म की रिलीज के बाद ही लगेगा.
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan नहीं तो फिर कौन था बॉलीवुड का पहला सुपरहीरो? दशकों पहले पर्दे पर आई थीं नजर