विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल दोनों की शादी की खबरें भी काफी ज्यादा तेज हो गई है. कहा ये जा रहा है कि दोनों अगले महीने शादी भी करने वाले हैं. लेकिन दोनों ने अभी तक इन खबरों पर अपनी कोई राय नहीं दी है. हालांकि विजय और रश्मिका की अपकमिंग फिल्म VD14 का आज यानी 26 जनवरी को टाइटल रिवील कर दिया गया है. दो दिन पहले यानी 24 जनवरी को मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी की 26 जनवरी को फिल्म का टाइटल रिवील किया जाएगा और आज मेकर्स ने यूट्यूब पर फिल्म VD14 का टाइटल रिवील कर दिया है. जैसे है विजय और रश्मिका की फिल्म का टाइटल ‘राणा बाली’ रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Republic Day पर दिखा सलमान खान का देशभक्ति अंदाज, देखें लेटेस्ट वीडियो
---विज्ञापन---
कब रिलीज होगी ‘राणा बाली’ फिल्म ?
आपको बता दें कि यह फिल्म 19 वीं सदी पर आधारित है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें विजय के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली है. इस फिल्म को राहुल सांकृत्यायन डायरेक्ट कर रहे हैं.इस फिल्म में आपको 1854 से 1878 के बीच हुई असली ऐतिहासिक घटनाएं देखने को मिलेंगी. मेकर्स ने इस फिल्म को एक जोरदार कहानी और विज़ुअल्स के साथ पेश किया है. दरअसल मेकर्स ने रिपब्लिक डे के मौके पर फिल्म का टाइटल और एक ग्लिम्प्स किया है, जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. यह फिल्म 11 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 11 महीने बाद आमने-सामने भिड़ेंगे संजय दत्त और अजय देवगन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
इन फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं ये कलाकार
फिल्म ‘राणा बाली’ में विजय और रश्मिका मंदाना एक साथ नजर आने वाले हैं. बता दें कि इससे पहले रश्मिका और विजय कई सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जैसे- गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड फिल्में शामिल है. इतना ही नहीं विजय की इस फिल्म को माइश्री मूवी मेकर्स बना रहे हैं, जो पुष्पा जैसी हिट फिल्मों के लिए जानें जाते हैं. इस फिल्म को टी-सीरीज प्रेज़ेंट कर रही है