TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Vijay Deverakonda पहुंचे ‘Graduate Chaiwali’ की टपरी पर, पटना की गलियों में ली चाय की चुस्की

मुंबई: अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लिगर’ (Liger Promotion) का प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में वो अलग-अलग शहरों में पहुंच रहे हैं। हाल ही में वो पटना पहुंचे, जहां उन्हें लोकप्रिय ‘Graduate Chaiwali’ के स्टॉल पर पहुंच सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए देखा गया। प्रियंका गुप्ता, […]

मुंबई: अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लिगर' (Liger Promotion) का प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में वो अलग-अलग शहरों में पहुंच रहे हैं। हाल ही में वो पटना पहुंचे, जहां उन्हें लोकप्रिय 'Graduate Chaiwali' के स्टॉल पर पहुंच सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए देखा गया। प्रियंका गुप्ता, जो 'Graduate Chaiwali' के नाम से चाय की दुकान चलाती हैं, उन्होंने शायद ही कभी सोचा होगा कि सुपरस्टार विजय देवरकोंडा उनकी टी-स्टॉल पर पहुंचेंगे। शनिवार सुबह, 6 अगस्त को, विजया देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' का गाना 'आफत' रिलीज किया गया। बाद में उन्हें पटना के 'Graduate Chaiwali' की चाय की दुकान पर देखा गया। विजय देवरकोंडा के अनूठे प्रमोशन जेस्चर से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Vijay Deverakonda Viral Video) हो रहे हैं, जिसमें लोगों द्वारा एक्टर का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जहां एक्टर को कुल्हड़ वाली चाय पीते हुए देखा गया। विजय को दुकान की ओनर प्रियंका गुप्ता के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया। बता दें कि अर्थशास्त्र में स्नातक प्रियंका गुप्ता ने अपनी डिग्री पूरी करने के बाद नौकरी पाने में विफल रहने के बाद एक चाय की दुकान खोली। 2019 में प्रियंका ग्रेजुएट हो गईं। लेकिन वह नौकरी हासिल करने में असमर्थ थीं, जिसके कारण उन्हें अन्य विकल्पों पर विचार करना पड़ा। उन्होंने पटना में महिला कॉलेज के पास अपनी चाय की दुकान खोलने का फैसला किया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.