Kushi Box Office Collection Day 2: पांच साल बाद ‘कुशी’ बनी Vijay Devarakonda की बड़ी हिट, दो दिनों में फिल्म ने कमाएं इतने करोड़
Kushi Box Office Collection Day 2
Kushi Box Office Collection Day 2: आखिरी बार अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के साथ 'लाइगर' (Liger) में नजर आने वाले विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) और समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म 'कुशी' (Kushi) शुक्रवार, 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना लिया। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ से शुरुआत की थी। वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने टोटल 25 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ की 'कुशी' ने दूसरे दिन 10 करोड़ की कमाई की।
हालांकि, कमाई के मामले में फिल्म बॉलीवुड़ की 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) और 'गदर 2' (Gadar 2) को टक्कर देने में थोड़ी पीछे चल रही है, लेकिन फिल्म ने दो दिनों में 25 करोड़ का आंकड़ा पा कर लिया है। वहीं 7 सितंबर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' (Jawan) भी रिलीज होनी है।
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 23: ‘तारा सिंह’ 500 करोड़ से बस इतनी दूर, Gadar 2 वीकेंड पर तोड़ेगी रिकॉर्ड
Jawan का होगा Kushi पर असर
भले ही फिल्म इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' (Jawan) का क्रेज देखने के बाद इसका 'कुशी' की कमाई पर अच्छा-खासा असर पड़ सकता है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर 'कुशी' को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को इसके लिए थैंक्स बोला है।
5 साल बाद ही Vijay Devarakonda ने पहली हिट
'कुशी' (Kushi) की सक्सेस देखने के बाद ये कहना भी गलत नहीं होगा कि पांच साल बाद एक्टन एक बड़ी हिट दी है। इससे पहले उनकी जितनी भी फिल्में रिलीज हुई उनको बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मि रहा था। बात दें कि विजय देवरकोंडा की आखिरी फिल्म 'लाइगर' थी, जो साल पिछले साल 2022 में रिलीज हुई थी, जो बड़ी फ्लॉप साबित हुई थीं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.