वीर पहाड़िया ने ट्रोलिंग पर दिया रिएक्शन
वीर पाहारिया का कहना है कि उन्हें ट्रोल होने में कोई बुराई नहीं दिखती। एक हालिया इंटरव्यू में वीर ने कहा कि 'मैं इस ट्रोलिंग को जीता हूं, मैं इसके लिए जीवित हूं। मेरे लिए ये बहुत खास है। मेरे पूरे जीवन में मैं ऐसे एक्टर्स को देखकर बड़ा हुआ हूं, जो ट्रोल होते हैं और जिनकी मिमिक्स बनती हैं। मैं भी अब मिम बना हूं, ये सोचिए कि अब मुझे कौन नहीं पहचानता। अगर अब मैं यहां 'लंगड़ी' करूंगा, तो लोग मुझे पहचानेंगे।'
---विज्ञापन---
वीर ने ये भी खुलासा किया कि ट्रोलिंग ने उनकी सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी बढ़ाई, जिससे उन्हें कई नए मौके मिले। उन्होंने कहा कि 'मेरे गाने के वायरल होने के बाद और ट्रोल होने के बाद मेरी सोशल मीडिया पर एंगेजमेंट इतनी बढ़ गई कि कई नई दरवाजे मेरे लिए खुल गए। अब मुझे पब्लिक इवेंट्स में परफॉर्म करने का मौका मिला है। मैं पहले ही दो शादियों में परफॉर्म कर चुका हूं और उस लंगड़ी स्टेप को दुल्हन के साथ किया।' वीर ने इसके साथ ही मजाक करते हुए दूल्हे से कहा, 'ये मेरा पांचवां चक्कर है। अगर दो और कर लूंगा, तो दुल्हन मेरी हो जाएगी।'
---विज्ञापन---
वीर के मुताबिक ट्रोलिंग के बाद उन्हें जो मौैके मिले, वो हर अभिनेता का सपना होते हैं - शादियों में डांस करने और परफॉर्म करने के। वीर ने कहा, 'जिन लोगों ने मुझे ट्रोल किया, उन्हें मैं ये कहता हूं कि कृपया और ट्रोल करें, ताकि मुझे और शादियों में डांस करने का मौका मिले और मैं पैसे भी कमाऊं।'
वीर का बॉलीवुड डेब्यू
वीर पाहारिया ने 'स्काई फोर्स' फिल्म में एक भारतीय एयरफोर्स अफसर का रोल निभाया था, जो दुश्मन के इलाके में फंसा होता है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सारा अली खान और निम्रत कौर भी अहम भूमिकाओं में थे। फिल्म को समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई, हालांकि 160 करोड़ के बजट में फिल्म ने 167 करोड़ की कमाई की।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के बाद इस बड़े शो में दिखेंगी Chum Darang! Sanaya Irani का भी नाम