TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Varanasi सिनेमाघरों में कब देगी दस्तक? टीजर के साथ मेकर्स ने रिलीज डेट भी की रिवील

Varanasi Release Date: एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' के टाइटल के साथ-साथ महेश बाबू का लुक भी जारी कर दिया गया है. वहीं मूवी की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.

'वाराणसी' की रिलीज डेट हुई रिवील

Varanasi Release Date: एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड फिल्म का नाम रिवील हो गया है. इस फिल्म का नाम SSMB29 नहीं बल्कि 'वाराणसी' है. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का टीजर जारी करते हुए टाइटल के साथ-साथ महेश बाबू का लुक भी रिवील कर दिया है. अब सोशल मीडिया पर भी 'वाराणसी' फिल्म के ही चर्चे हो रहे हैं. फिल्म में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड लग रहे हैं. अब फर्स्ट लुक और टाइटल के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. चलिए आपको भी बताते हैं 'वाराणसी' फिल्म कब रिलीज होने जा रही है?

प्रियंका चोपड़ा का कमबैक

'वाराणसी' फिल्म से प्रियंका चोपड़ा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 6 साल के बाद कमबैक कर रही हैं. आखिरी बार इंडियन फिल्म में प्रियंका को 'स्काई इज पिंक' फिल्म में देखा गया था. अब बीते दिन हैदराबाद में ग्लोब ट्रॉटर इवेंट हुआ, जिसमें फिल्म का फर्स्ट लुक, टाइटल और रिलीज डेट का खुलासा किया. इस दौरान एसएस राजामौली के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आए. ये तीनों सितारे इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Varanasi होगा SS Rajamouli की फिल्म SSMB29 का नाम, रिवील हुआ Mahesh Babu का फर्स्ट लुक

---विज्ञापन---

कब रिलीज होगी फिल्म?

प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की 'वाराणसी' फिल्म जनवरी साल 2027 में संक्रांति के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इसकी अनाउंसमेंट भी मेकर्स ने ग्लोब ट्रॉटर के इवेंट में की. वहीं टीजर भी जारी किया गया जिसमें महेश बाबू का फर्स्ट लुक रिवील किया गया. महेश बाबू टीजर में बैल पर खून से लथपथ आते हैं और बाद में फिल्म का टाइटल रिवील कर दिया जाता है. महेश बाबू का ये लुक काफी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Globe Trotter इवेंट में छाईं Priyanka Chopra, देसी गर्ल का लुक इंटरनेट पर वायरल

पहले हो चुके थे 2 लुक रिवील

बता दें पहले मेकर्स ने पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक रिवील किया था. लुक रिवील करते हुए कैप्शन में मेकर्स ने SSMB29 लिखा था, जिसके बाद सबको लगने लगा था कि इस फिल्म का नाम SSMB29 ही है. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन के बाद प्रियंका चोपड़ा का भी लुक जारी किया गया था. इसमें प्रियंका पीली साड़ी में हाथों में गन लिया खड़ी हैं. हालांकि तब तक फिल्म का टाइटल रिवील नहीं किया गया था. वहीं अब महेश बाबू के लुक को रिवील करने के बाद टाइटल भी रिवील कर दिया गया.


Topics:

---विज्ञापन---