TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Valentine’s Day 2023: काजोल नहीं ये हैं अजय देवगन का पहला प्यार, पोस्ट शेयर कर लिखा- यह पहली नजर का प्यार…

Valentine’s Day 2023: आज प्यार का दिन यानी की ‘वैलेंटाइन्स डे’ है और इस दिन खास से लेकर आम आदमी तक सभी अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए सभी अपने पार्टनर के लिए कुछ ना कुछ अलग करते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। इस खास मौके […]

Ajay Devgan kajol
Valentine's Day 2023: आज प्यार का दिन यानी की 'वैलेंटाइन्स डे' है और इस दिन खास से लेकर आम आदमी तक सभी अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए सभी अपने पार्टनर के लिए कुछ ना कुछ अलग करते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी कभी पीछे नहीं रहते हैं और कुछ ना कुछ नया करते ही है।

अजय देवगन ने शेयर किया पोस्ट

आज बॉलीवुड के स्टार एक्टर अजय देवगन ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पहले प्यार को लेकर कुछ खास बताया है। और पढ़िए -Ananya-Aditya: सिड-कियारा के रिसेप्शन में अनन्या-आदित्य ने की ट्विनिंग, डेटिंग रूमर्स के बीच कपल का ये अंदाज आया सामने

काजोल नहीं ये हैं अजय का पहला प्यार 

अजय देवगन ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें सबसे खास ये हैं कि उन्होंने अपना पहला प्यार काजोल नहीं बल्कि कैमरा बताया है, जिसकी बात उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए की है। साथ ही अजय के इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

एक्टर ने वीडियो को किया रिशेयर

बॉलीवुड के स्टार एक्टर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक वीडियो को शेयर किया है। जिसमें एक्टर डायरेक्टर की तरह कैमरा से शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह अजय देवगन फिल्म यानी एडीएफ द्वारा शेयर किया गया वीडियो है, जिसे एक्टर ने रिशेयर किया है। और पढ़िए -Tenant Film review: महिलाओं के नजरिए को दिखाती है शमिता शेट्टी की फिल्म, यहां पढ़ें पूरा रिव्यू

अजय ने लिखा ये कैप्शन

इतना ही नहीं बल्कि अजय ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है, जिसमें एक्टर ने लिखा कि 'मुझे नहीं पता कि यह पहली नजर का प्यार था या नहीं, लेकिन कहीं न कहीं, कैमरा धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से मेरा जुनून बन गया। इस वैलेंटाइन डे को ऐसी चीज के लिए समर्पित करता हूं, जो मुझे उत्साहित करने से कभी नहीं चूकती। मेरी दुनिया देखने की दृष्टि को बढ़ाने के लिए धन्यवाद डियर कैमरा। #Repost @adffilms अपने आप के किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करें, जो आपको वैसे ही देखे जैसे @ajaydevgn कैमरे की ओर देखता है 💞 #हैप्पी वैलेंटाइन्स डे #वैलेंटाइन्स डे #BholaaIn3D #BholaaOn30thMarch.' और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---