Valentine's Day 2023: आज प्यार का दिन यानी की 'वैलेंटाइन्स डे' है और इस दिन खास से लेकर आम आदमी तक सभी अपने प्यार का इजहार करते हैं।
इस दिन को खास बनाने के लिए सभी अपने पार्टनर के लिए कुछ ना कुछ अलग करते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी कभी पीछे नहीं रहते हैं और कुछ ना कुछ नया करते ही है।
अजय देवगन ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें सबसे खास ये हैं कि उन्होंने अपना पहला प्यार काजोल नहीं बल्कि कैमरा बताया है, जिसकी बात उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए की है। साथ ही अजय के इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
इतना ही नहीं बल्कि अजय ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है, जिसमें एक्टर ने लिखा कि 'मुझे नहीं पता कि यह पहली नजर का प्यार था या नहीं, लेकिन कहीं न कहीं, कैमरा धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से मेरा जुनून बन गया।
इस वैलेंटाइन डे को ऐसी चीज के लिए समर्पित करता हूं, जो मुझे उत्साहित करने से कभी नहीं चूकती। मेरी दुनिया देखने की दृष्टि को बढ़ाने के लिए धन्यवाद डियर कैमरा। #Repost @adffilms अपने आप के किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करें, जो आपको वैसे ही देखे जैसे @ajaydevgn कैमरे की ओर देखता है 💞 #हैप्पी वैलेंटाइन्स डे #वैलेंटाइन्स डे #BholaaIn3D #BholaaOn30thMarch.'
औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें