TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

पहली 7 फिल्में रहीं ठंडी, फिर एक हीरोइन ने बदल दी किस्मत, 29 हिट्स के बाद महानायक कहलाया ये सितारा

फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने शुरुआती दिनों काफी स्ट्रगल की है। इसके बाद उनकी लाइफ में एक एक्ट्रेस की एंट्री हुई और उनका करियर बदल गया। चलिए उनके जीवन की कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने अपने शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल की है। लेकिन हार न मानकर इन सितारों ने इंडस्ट्री में मेहनत कर पहचान बनाई। आज हम एक ऐसे ही सितारे की बात कर रहे हैं जिनकी पहली 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एकदम ठंडी रही। वहीं इसके बाद एक मशहूर एक्ट्रेस ने उनकी लाइफ में लकी चार्म का काम किया और उन्होंने लगातार 29 हिट फिल्में दी। जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तम कुमार की। जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में महानायक के नाम से जाना जाता है। चलिए उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें डिटेल में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: 2002 में रिलीज हुई माधुरी की वो फिल्म, जिस पर डायरेक्टर ने पानी की तरह बहाया पैसा, आज भी है सुपरहिट

---विज्ञापन---

डेब्यू मूवी रही फ्लॉप

मशहूर एक्टर उत्तम कुमार बंगाली सिनेमा के जाने-माने स्टार थे। फिल्म इंडस्ट्री के वो एक ऐसे सितारे थे जिन्होंने बंगाली सिनेमा के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई थी। कोलकाता में जन्में उत्तम कुमार को बचपन से ही एक्टिंग का बेहद शौक था। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फिल्मी जगत में कदम रखने का फैसला किया। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इसके बाद साल 1948 में उन्हें 'दृष्टिदान' से फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

---विज्ञापन---

इस फिल्म ने बदल किस्मत

उत्तम कुमार की डेब्यू मूवी सिनेमाघरों में पहचान बनाने में असफल रही। इसके बाद उनकी लगातार 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जाकर गिरीं। फ्लॉप फिल्में देने के लिए उन्हें 'फ्लॉप मास्टर जनरल' का टैग मिल गया था। असफलता देखने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और फिल्में करना चालू रखा। 1952 में उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव आया। इस साल उनकी 'बासु परिवार' मूवी रिलीज हुई जो सिनेमाघरों में आते ही छा गई। इस मूवी ने उन्हें अलग पहचान दी और इसके बाद उनकी कई फिल्में आई जो सुपरहिट साबित हुई। बस फिर क्या था उत्तम कुमार का नाम भी बंगाली के दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो गया।

लकी चार्म बनी ये एक्ट्रेस

उत्तम कुमार के साथ सुचित्रा सेन की जोड़ी ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया। दोनों जिस भी मूवी में साथ दिखते थे वो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो जाती थी। उत्तम कुमार और सुचित्रा ने साथ में तकरीबन 29 फिल्में दी हैं जो ब्लॉकबस्टर रहीं। उत्तम कुमार ने कई इंटरव्यू में कहा था कि सुचित्रा सेन उनकी लाइफ में नहीं आती तो वो कभी भी 'महानायक' नहीं बन पाते। सुचित्रा ने उनके साथ मूवीज करके उन्हें स्टार बनाया।

इन हिंदी फिल्मों में भी किया काम

महानायक उत्तम कुमार ने बंगाली सिनेमा ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने 'अमानुष', 'छोटी सी मुलाकात', 'आनंद आश्रम' और 'दूरियां' जैसी फिल्मों में काम कर हिंदी सिनेमा की ऑडियंस को भी अपना दीवाना बना लिया था। वहीं उत्तम कुमार को अपनी मूवीज के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड भी मिल चुका है। ये अवॉर्ड उन्हें 'एंटनी फिरंगी' और 'चिड़ियाखाना' की वजह से मिला था। 

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar प्यार के मैदान में भी रहे खिलाड़ी, कई हसीनाओं के दिल के साथ खेला खेल


Topics:

---विज्ञापन---