Urvashi Rautela Video: म्यूजिक एल्बम्स, सोशल मीडिया और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी खूबसूरती और टैलेंट का जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स के बाद अब साउथ फिल्मों में धमाल मचाने जा रही हैं। उर्वशी इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करती हुई हसीन तस्वीरें-वीडियो पोस्ट करती नजर आती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस का एथनिक लुक फैंस के दिलों पर कहर बरपा रहा है।
उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Urvashi Rautela Video) पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस, येलो कलर की साड़ी पहने यूरोप के बीच पर हॉट पोज देती नजर आ रही हैं। उर्वशी का अंदाज, अवतार और अदा तीनों दिल जीतने वाले हैं। एक्ट्रेस के ओवरऑल लुक की बात करें तो वो येलो साड़ी, मैचिंग चूड़ी, व्हाइट ईयरिंग, खुले बालों और सटल मेकअप के जरिए अपने लुक को कम्पलीट करती नजर आई हैं।
औरपढ़िए -Jasmin Bhasin ने प्यार पर दे दिया ऐसा ज्ञान, दंग रह गए फैंस
वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,'यूरोप में साड़ी पहनना...हमेशा एक अच्छा आइडिया होता है।' एक्ट्रेस का ये पोस्ट सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। साथ ही फैंस इसपर बेहतरीन रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'मैम बहुत ही फुरसत से बनाया गया है आपको।' दूसरे ने लिखा,'हॉटेस्ट क्वीन।' तो वहीं, कुछ लोग ऋषभ पंत का नाम लेकर उर्वशी को टीज करते देखे गए हैं। एक ने लिखा है,'ऋषभ भाई देखो तुमने क्या मिस कर दिया।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो, उर्वशी रौतेला ने हाल ही में फिल्म ‘द लेजेंड’ (The Legend) के जरिए अपना तमिल डेब्यू किया है। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तमिल के अलावा, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। फिल्म में उर्वशी की एक्टिंग को खूब सराहा गया है। इसके अलावा वो ऋषभ पंत संग छिड़ी अपनी सोशल मीडिया जंग की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं।
औरपढ़िए -Uorfi Javed की धमाकेदार वापसी, हॉट वीडियो से बढ़ाया तापमानऔरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें