Urvashi Rautela Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस फिल्म 'डाकू महाराज' को लेकर एक कंट्रोवर्सी में फंस गई थीं। अब उर्वशी अपने नए आउटफिट को लेकर फैंस का ध्यान खींच रही हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस बिल्कुल फूलों का गुलदस्ता नजर आ रही हैं। अपने इस लुक से उन्होंने उर्फी जावेद के स्टाइल को कड़ी टक्कर दी है। आलम ये है कि फैंस भी उर्वशी के स्टाइलिश आउटफिट की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।
पेरिस के इवेंट में पहुंची उर्वशी
उर्वशी रौतेला हाल ही में पेरिस के एक इवेंट में शामिल हुई थीं। यहां रेड कार्पेट से उन्होंने अपना वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने 3D फ्लोरल डिजाइन वाला आउटफिट पहन रखा है। ब्लैक ड्रेस पर येलो रिबन से कई सारे फ्लॉवर बने हुए हैं। इस ड्रेस में उर्वशी काफी अलग नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने कैप्शन भी फ्रेंच भाषा में दिया है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'पेरिस, टौजर्स यूने बोन आइडिया।' बता दें कि फ्रेंच भाषा में इस लाइन का हिंदी मतलब (पेरिस, हमेशा एक अच्छा विचार) है। उर्वशी को इस लुक में देखने के बाद फैंस उनके यूनिक लुक की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को उर्वशी का ये स्टाइल कुछ रास नहीं आया है। इसलिए वह एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Anupamaa पर क्यों लगा वल्गैरिटी फैलाने का आरोप? वायरल सीन देख भड़के यूजर्स!
यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया
उर्वशी रौतेला के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस की ड्रेस गार्डन की तरह लग रही है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बिल्कुल शालिनी पासी की तरह है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'क्वीन ऑफ रोजेज।' चौथे यूजर ने लिखा, 'ये ड्रेस है या टेंट।' वहीं कुछ ने उर्वशी की तारीफ करते हुए लिखा, 'उफ्फ..बला की खूबसूरत।' एक अन्य ने लिखा, 'आप कुछ भी पहन लो खूबसूरत ही नजर आती हो।'
उर्वशी रौतेला का वर्कफ्रंट
उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'डाकू महाराज' में देखा गया था। ये फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। इसके अलावा उनके पास एक तेलुगु फिल्म 'ब्लैक रोज' है। यह भी चर्चा है कि उर्वशी फिल्म 'वेलकम टू जंगल' का हिस्सा हैं लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।