Urfi Javed: फैशन दीवा उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। साथ ही उर्फी अक्सर अपने नए लुक में भी स्पॉट होती रहती है। हाल ही में उर्फी का नया लुक सामने आया है, जो हर बार की तरह इस बार भी अलग है।
जैसे ही उर्फी का नया लुक सामने आया तो सोशल मीडिया पर छा गया। वहीं, यूजर्स भी उर्फी के नए लुक पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Sunny Deol को भाई की फिल्म में पसंद नहीं आई कुछ चीजें, एक्टर ने Animal को लेकर कहा- मुझे पसंद या ना…
Urfi Javed का नया लुक आया सामने
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें वो एकदम अलग लुक में है। साथ ही फैशन दीवा की लेटेस्ट फोटोज को filmygyan ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस बार उर्फी अपनी शरीर पर बेबी पिंक कलर का झाग लेपेट नजर आई। हालांकि यूजर्स इसको स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम से कंपेयर कर रहे हैं। साथ ही नेटिजंस उर्फी के नए लुक पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं।
[caption id="attachment_491668" align="alignnone" ] instagram[/caption]
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारे। दूसरे यूजर ने लिखा कि फ्रिजर में डाल दो.... ये आइसक्रीम वाली को। तीसरे यूजर ने लिखा कि अरे क्या है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सेम ऑन यू। इस तरह के कमेंट्स यूजर अब उर्फी के नए लुक पर कर रहे हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब उर्फी जावेद कुछ अतरंगी पहनकर आई है। उर्फी अक्सर नए-नए लुक में स्पॉट होती रहती है।
[caption id="attachment_491659" align="alignnone" ] instagram[/caption]
कई बार अपने लुक से ट्रोल हो जाती है उर्फी
हालांकि फैशन दीवा को कई बार अपने अजीब लुक के कारण ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन इसे इग्नोर कर उर्फी हमेशा नए लुक में नजर आती रहती है। यूजर्स उर्फी को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स करते हैं इन सभी को इग्नोर करके उर्फी हमेशा अपने नए लुक पर ध्यान देती है और किसी अजीब और यूनिक लुक में स्पॉट होती है।