TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

सलमान-शाहरुख नहीं चीन का सुपरस्टार बना भारत के छोटे से गांव का लाल, हुआ मालामाल

Dev Raturi: सपने कौन नहीं देखता और देखने भी चाहिए। भारत के एक छोटे से गांव में पैदा हुआ देव रतूड़ी , जिसने बड़े होकर एक्टर बनने का सपना देखा। लेकिन कम पैसा उसके सपनों के आड़े आता रहा। कुछ साल बीते और दोस्तों की मदद से रतूड़ी चीन जाता है। 7 साल तक खूब […]

Dev Raturi
Dev Raturi: सपने कौन नहीं देखता और देखने भी चाहिए। भारत के एक छोटे से गांव में पैदा हुआ देव रतूड़ी , जिसने बड़े होकर एक्टर बनने का सपना देखा। लेकिन कम पैसा उसके सपनों के आड़े आता रहा। कुछ साल बीते और दोस्तों की मदद से रतूड़ी चीन जाता है। 7 साल तक खूब पसीने की कमाई से खुद का एक रेस्टोरेंट शुरू करता है। इसी रेस्टोरेंट में एक दिन चीन के दिग्गज डायरेक्टर चाय पीने आते हैं और यहीं से देव के स्टार बनने की तकदीर लिखी जाती है। ये स्टोरी किसी हिंदी फिल्म की पटकथा-सी लग रही है, लेकिन ये कहानी बिल्कुल सच्ची है। यह भी पढ़ें- Nitin Desai ने छोड़ा रिकॉर्डेड सुसाइड मैसेज, चार लोगों के नाम आए सामने

20 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम

देव रतूड़ी अब तक चीन की 20 से ज्यादा फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं देव की स्टार्डम चीनी सितारे ली ताउ (Liu Tao), वु गांग (Wu Gang), झेंग चिन (Zhang Jin) ली झिटिंग (Li Zhiting) और क्वीओ झेन्यू (Qiao Zhenyu) के कम फेमस नहीं हैं। देव रतूड़ी की असल जिंदगी की कहानी बेहद फिल्मी है। देव उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में आने वाले एक छोटे से गांव टिहरी में पैदा हुए थे। यहां बचपन बिताने के साथ ही देव ने जहन में एक्टर बनने का सपना पाला। देव बड़े होकर अपने रिश्तेदार के यहां दिल्ली में कुछ दिन रहे। इसके बाद मुंबई चले गए।

देव रतूड़ी ने खुद बताई पूरी कहानी

देव रतूड़ी ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी का खुलासा किया है। देव बताते हैं कि 'मैं दिल्ली में अपने चाचा के यहां रहता था। मुझे एक्टर बनना था और इसके लिए मुंबई जाना चाहता था। एक्टर बनने के लिए मैं अपने चाचा के घर से भाग गया और मुंबई पहुंच गया। साल 1998 में मैंने मुंबई में स्ट्रगल करना शुरू किया और साथ ही रेस्टोरेंट्स में वेटर का काम भी करता रहा। यहां करीब 6 महीने बिताने के बाद मुझे लगा कि मैं यहां कभी भी एक्टर नहीं बन पाउंगा। इसके बाद मैं वहां से वापस आ गया, लेकिन कुछ साल बाद मेरे एक दोस्त ने मुझे चीन ले जाने को कहा। मैं भी तैयार हो गया, मेरे पास पैसे नहीं थे, तो दोस्त ने ही मेरा टिकट कराया और इसके बाद मैं चीन में आ गया।'

होटल में रहे और की मजदूरी

चीन में आकर देव ने यहां के होटल में लेबर का काम किया और वेटर भी रहे। देव बताते हैं कि 'मैं 2005 से लेकर लगातार होटल्स में वेटर का काम करता रहा। साथ ही खुद का रेस्टोरेंट खोलने के लिए भी रात दिन मेहनत करता रहा। मुझे पूरे 8 साल लगे लेकिन मैंने एक रेस्टोरेंट खोल लिया, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यहीं से मेरी किस्मत बदलने वाली है।' देव रतूड़ी अपने रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे और यहीं किस्मत के सितारे उनके पीछे आ गए। चीन के एक बड़े फिल्म मेकर देव के रेस्टोरेंट में चाय पीने पहुंचे। देव बताते हैं कि 'मेरे रेस्टोरेंट में चीन के एक बड़े फिल्म मेकर आए थे। वे एक लो वजट रेस्टोरेंट ढूंढ रहे थे जहां वे अपनी सीरीज शूट करना चाहते थे। साथ ही उन्हें एक एक्टर भी चाहिए थे। ये बात जब मैंने सुनी तो मेरा मन मुस्कुराया। यहीं से मेरी एक्टिंग की दुनिया में एंट्री हो गई।' देव रतूड़ी ने इसके बाद चीन की कई सीरीज और फिल्मों में काम किया। आज देव चीन के बड़े सितारों में गिने जाते हैं। देव ने चीन में भारत का नाम रोशन किया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.