TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Tunisha Sharma Funeral : अपनी बेटी की बॉडी देख खुद को संभाल नहीं पाईं तुनिषा की मां, सामने आया यह दिल दुखाने वाला वीडियो

Tunisha Sharma Suicide: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) जो मात्र 20 साल की थीं, उन्होंने 24 दिसंबर को खुदखुशी कर ली। और इस सुसाइड केस में हार रोज नए-नए खुलासे हो रहें है। एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल अली बाबा दास्तान ए काबुल के सेट पर आत्महत्या की थी, जिस वजह से वहा काम […]

Tunisha Sharma Funeral
Tunisha Sharma Suicide: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) जो मात्र 20 साल की थीं, उन्होंने 24 दिसंबर को खुदखुशी कर ली। और इस सुसाइड केस में हार रोज नए-नए खुलासे हो रहें है। एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल अली बाबा दास्तान ए काबुल के सेट पर आत्महत्या की थी, जिस वजह से वहा काम करने वाले लोग सहमे हुए हैं। लोगो का मानना है की इस केस में जरूर कुछ न कुछ सुराग छुपे हुए है और जांच करने पर बहुत कुछ सामने आएगा। एक्ट्रेस की मां लगातार इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। इसी बीच उनकी मां का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है जिसे देख आपका दिल दुखेगा। एक्ट्रेस ने अपनी मां को इस दुनिया में अकेला छोड़ दिया।

और पढ़िए - Tunisha Sharma Case: शीजान बार-बार बदल रहा है बयान, एक्ट्रेस की मौत के बाद पहली बार बहनें आई सामने

तुनिषा की बॉडी देख खुदको संभाल नहीं पाई उनकी माँ

दरअसल जब मंगलवार रात को तुनिषा की मां अपनी बेटी की बॉडी देखने हॉस्पिटल पहुंची तो वह (Tunisha Mom Fainted) बेहोश हो गई। हॉस्पिटल से बहार निकलते हुए उन्हें काफी गंभीर हालत में देखा जा सकता है। उनके फैमिली मेंबर्स उन्हें पकड़ कर गाड़ी में बिठाकर घर ले गए। यह वीडियो देखकर किसी का भी दिल टूट जायेगा, कोई कल्पना भी नहीं कर सकता की उस बेटी की मां पर क्या बीत रही होगी। मां और बेटी का रिश्ता सबसे करीब का रिश्ता होता है ऐसे में एक मां बस अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार ही लगा सकती हैं।

तुनिषा की मां ने लगाया शिजान पर आरोप

एक्ट्रेस की खुदखुशी के बाद उनकी मां ने बेटी के एक्स बॉयफ्रेंड शिजान खान पर धोखा देने का आरोप लगाया है। तुनिषा की मां ने कहा था कि, शीजान का तुनिषा के साथ-साथ किसी और के साथ भी रिश्ता था। एक वीडियो में तुनिषा की मां ने कहा, “एक दूसरी महिला के साथ रिश्ते में होने के बावजूद उसने तुनिषा के साथ रिश्ता बनाए रखा। उसने तीन-चार महीने तक उसका इस्तेमाल किया। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि शीजान को सजा मिलनी चाहिए, उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए। उसके कारण मैंने अपनी बेटी को खो दिया"। और पढ़िए - Tunisha Sharma Case: महिला अफसर के सामने फूट-फूट कर रोया शीजान, दूसरी लड़कियों से संबंध के आरोपों पर दिया ये जवाब और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---