Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Mein Makkar) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
होली के त्यौहार पर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Mein Makkar) सिनेमाघरों में रिलीज भी हो चुकी है। बीते कुछ समय से इन दोनों स्टार्स को एक साथ देखा नहीं गया, लेकिन हाल ही में सिनेमाघरों में इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस कॉफी एक्साइटेड हैं।
फैंस को पसंद आ रही श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की जोड़ी
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। साथ ही रोमांस का भरपूर तड़का लगाते हुए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन भी इकट्ठा कर लिया है।
रिलीज के बाद फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। साथ ही फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ने पहले दिन ही 14 करोड़ का बिजनेस किया है, साथ ही वीकेंड पर इसके बढ़ने की उम्मीद भी है।
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार'
दर्शकों के इंतजार को खत्म कर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है। श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की जोड़ी फिल्म में खूब जच रही हैं। साथ ही यह फिल्म मजेदार रोमांटिक ड्रामा फिल्म बताई जा रही है।
एक्शन, ड्रामा, रोमांस फिल्म है 'तू झूठी मैं मक्कार'
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर ने एक्शन, ड्रामा, रोमांस तो दिखाया ही है साथ ही एक्टर ने कई इमोशनल सीन फिल्माते हुए फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। बता दें कि कोविड के बाद यह पहली फिल्म है जिसमें श्रद्धा कपूर नजर आई हैं।
फिल्म को पॉजिटिव मिल रहा रिस्पॉन्स
बता दें कि मजेदार रोमांटिक ड्रामा फिल्म बनाने के लिए लव रंजन बहुत मशहूर हैं। साथ ही फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' करीब 95 करोड़ की लागत में बनाई गई है। साथ ही फिल्म के रिलीज होते ही फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में फिल्म के शानदार कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि फिल्म आसानी से अच्छा खासा प्रॉफिट कमा लेगी।