Tiku Talsania Health Update: मशहूर एक्टर टीकू तलसानिया की हालत ठीक नहीं है और एक्टर इस वक्त अस्पताल में एडमिट हैं और उनकी हालत गंभीर है। टीकू तलसानिया की बिगड़ी तबीयत की खबर ने फैंस को भी टेंशन में डाल दिया है। इस बीच अब टीकू का हेल्थ अपडेट आया है, जो उनकी वाइफ ने शेयर किया है।
टीकू को नहीं आया दिल का दौरा
टीकू को लेकर पहले खबर आई थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है, लेकिन अब उनकी पत्नी दीप्ति तलसानिया ने NDTV से बात करते हुए उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि टीकू को दिल का दौरा नहीं बल्कि ब्रेन स्ट्रोक आया था। उन्होंने बताया कि अभिनेता एक फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे और रात 8 बजे के आस-पास उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी।
रात करीब 8 बजे बिगड़ी तबियत
इसके आगे दीप्ति ने बताया कि रात के करीब 8 बजे की बात है, जब टीकू ने असहज तबीयत की बात कही और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि टीकू की उम्र 70 साल है और इस वक्त वो मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, अभी भी फैंस में उनको लेकर टेंशन बनी है और हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा है कि वो जल्दी ठीक हो जाएं।
कई फिल्मों में किया काम
इसके अलावा अगर टीकू की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। एक्टर ने अपनी कॉमेडी के लिए भी फेमस हैं। टीकू ने राजा हिंदुस्तानी (1996), अंदाज अपना अपना (1994), जुड़वा (1997), हम हैं राही प्यार के (1993), राजू चाचा (2000), धमाल (2007), कुली नंबर 1 (1995), हंगामा (2003) जैसी फिल्मों में काम किया है।