Tigmanshu Dhulia On Irrfan Khan: फिल्म इंडस्ट्री में जहां दोस्ती बनना और टूटना आम बात है, वहीं, तिग्मांशु धूलिया और इरफान खान की दोस्ती लोगों के लिए एक मिसाल रही है. आज भले ही इरफान हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन अपने करीबी दोस्तों के साथ उनका रिश्ते इतना गहरा रहा है कि उनका जिक्र बातचीत के दौरान अक्सर होता रहता है. कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जो इंसान के जाने के बाद भी जिंदा रहते हैं. हाल ही में तिग्मांशु धूलिया ने अपनी और इरफान की इस खास दोस्ती पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनके जाने के बाद वह इंडस्ट्री में बिल्कुल अकेले हो गए हैं. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
दरअसल, हाल ही में सबरंग फेस्टिवल 2025 का आयोजन एवं ए गालिब ऑडिटोरियम में किया गया था, जिसमें तिग्मांशु धूलिया भी पहुंचे थे. इस इवेंट में डायरेक्टर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया ने इरफान खान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बात की और कहा कि इरफान उनके सच्चे दोस्त थे. उनके जाने के बाद उनकी लाइफ पर काफी गहरा असर पड़ा. मानो कि जैसे उनका सहारा छिन गया हो. तिग्मांशु बताते हैं कि अब वह पहले की तरह नहीं लिख पाते हैं, उनका आर्ट अब कमजोर हो चुका है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘पूजा कराने के 2 लाख लेते हैं…’, सुनीता आहूजा ने पुरोहित पंडित के खिलाफ दिया बयान, तो गोविंदा को मांगनी पड़ी माफी
---विज्ञापन---
इरफान खान संग बॉन्ड पर बोले तिग्माशु
इतना ही नहीं, तिग्मांशु ने इरफान के साथ अपने बॉन्ड को लेकर कहा कि मुंबई एक ऐसा शहर है जहां इंसान को बड़े फैसले अकेले ही लेने पड़ते हैं. उन्होंने बताया कि जब वो इरफान के लिए लिखते थे, तो आइडियाज खुद सामने आने लगते थे, क्योंकि उन्हें पता होता था कि इरफान उन किरदारों को बखूबी निभा पाएंगे. आपको बता दें कि तिग्माशु ने इरफान के साथ दो फिल्मों में काम किया था. इसमें 'हासिल' (2003) और 'पान सिंह तोमर' (2010) जैसी फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: ‘मुन्नाभाई MBBS’ का वो एक्टर जो 10 साल से है लापता, फिल्मों के साथ-साथ परिवार से भी हुआ दूर!
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को लेकर कही ये बात
इसी बातचीत के दौरान तिग्मांशु धूलिया ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को लेकर भी बात की. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था, जिसके लिए उन्हें सिनेमा जगत का सबसे बड़ा विलेन कहा गया था. इस पर वह खुद भी हैरान रह गए थे. इस पर उनका कहना था कि जब इंडस्ट्री के पास गब्बर सिंह जैसे विलेन हैं तो वो कैसे सबसे बड़े विलेन के दर्जे पर आ सकते हैं. तिग्मांशु धूलिया ने आगे कहा कि इस टाइटल से उन्हें खुशी नहीं हुई, बल्कि उन्हें सबसे बड़ा विलेन कहना गलत लगा.
यह भी पढ़ें: 62 की उम्र में जावेद जाफरी का जबरदस्त डांस, ‘दे दे प्यार दे 2’ में बाप-बेटी की जोड़ी ने 2 मिनट में उड़ाया गर्दा