TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

BO Collection: चौथे दिन The Raja Saab ने कितनी की कमाई? धुरंधर के सामने टिकना हो रहा मुश्किल

The Raja Saab Box Office Collection Day 4: एक्टर प्रभास की The Raja Saab चौथे दिन धड़ाम से नीचे गिर गई है. इस फिल्म ने चौथे दिन में सिर्फ 5.4 करोड़ रुपयों की कमाई की है. वहीं धुरंधर अभी भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए हुए है.

द राजा साहब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन,

BO Collection: साउथ इंडियन एक्टर प्रभास की The Raja Saab, का चौथा दिन और खराब बीता. फैंस को लगा था, कि फिल्म की ओपनिंग की तरह शायद आगे चलकर फिल्म अपना जलवा बिखेर पाएगी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुछ खास जादू नहीं चल पा रहा. आइए जानते हैं कि चौथे दिन The Raja Saab ने कितनी कमाई की है?

यह भी पढ़ें: 29 साल पुराने गाने को रीमेक किया गया, रो पड़े सुनील शेट्टी, आंखों में आंसू लिए कह दी दिल की बात

---विज्ञापन---

The Raja Saab की चौथे दिन की कमाई

चौथे दिन The Raja Saab का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 5.4 करोड़ ही रहा. हालांकि, अभी तक फिल्म ने कुल 113.4 करोड़ की कमाई कर, 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: यश की फिल्म TOXIC के टीजर पर कर्नाटक कमीशन में केस दर्ज, जानें पूरा मामला

शुरुआत से लेकर अभी तक

पहले दिन- द राजा साहब ने सभी भाषाओं को मिलाकर कुल 53.75 करोड़ कमाएं.
दूसरे दिन- फिल्म ने सिर्फ 25 करोड़ की कमाई की. 51.63% की गिरावट दर्ज की गई.
तीसरे दिन- 19.1 करोड़ की कमाई कर फिल्म, 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई.
चौथे दिन- प्रभास की इस फिल्म का बहुत बुरा हाल रहा. फिल्म 10 करोड़ तक नहीं कर पाई. सिर्फ 5.4 करोड़ तक सिमटकर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से नीचे गिर गई.

धुरंधर का दबदबा कायम

बॉक्स ऑफिस पर अभी सिर्फ धुरंधर का दबदबा कायम है. इस फिल्म को पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है. डायरेक्टर आदित्य धर की इस फिल्म ने पुष्पा-2 के भारी भरकम सभी रिकॉर्ड्स को तोड़कर, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है.

यह भी पढ़ें: ‘ना किसी फिल्म की शूटिंग, ना कोई बॉलीवुड इवेंट’, Anushka Sharma के एक पोस्ट ने यूजर्स को दिया ये कैसा हिंट?


Topics:

---विज्ञापन---