पिछले फ्राइडे यानी 9 जनवरी 2026, को एक्टर प्रभास की फिल्म The Raja Saab रिलीज हुई. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ कमाल करती हुई नजर नहीं आ रही है. ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर ने सभी के छक्के छुड़ा दिए और अभी भी सिनेमा घरों में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. The Raja Saab को 3 दिन बीत चुके हैं. आइए जानते हैं कि ये फिल्म का अभी तक कितना कलेक्शन हुआ है.
यह भी पढ़ें: क्या सच में आ रही है ‘तान्हाजी 2’? अजय देवगन के पोस्ट ने बढ़ाई उम्मीदें
---विज्ञापन---
The Raja Saab फिल्म का Box Office Collection
फिल्म 'The Raja Saab' को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं. रविवार को इस फिल्म का कलेक्शन धड़ाम से निचे गिर गया है. कल इस फिल्म ने मात्र 20 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं शनिवार सिर्फ 27.83 करोड़ रुपए रहा. हालांकि, ओपनिंग डे पर इसकी बढ़िया कमाई देखी गई थी. इसने फ्राइडे को 53.75 करोड़ रुपए कमाए थे. लेकिन दूसरे दिन यह फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 51% तक नीचे गया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: The Raja Saab की कमाई में तीसरे दिन भी भारी गिरावट, Prabhas की फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन क्या?
100 करोड़ की लिस्ट में शामिल हुई
इस फिल्म का कुल कलेक्शन 108.9 करोड़ रुपए हो चुका है. बॉक्स ऑफिस पर उतार-चढ़ाव के बावजूद फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है.
‘द राजा साहब’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वहीं, प्रभास की फिल्म द राजा साहब के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने दुनिया में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. यह फिल्म धुरंधर के सामने नहीं टिक पा रही है. सिनेमा घरों में अभी भी धुरंधर का दबदबा कायम है.
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh क्यों गुस्से से हुए आग-बबूला? Dua के पापा का वीडियो वायरल