The Raja Saab Vs Parasakthi Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार प्रभास की हॉरर कॉमेडी 'द राजा साहब' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं. पहले दिन जहां फिल्म ने बंपर कमाई की, वहीं दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 'द राजा साहब' की कमाई में गिरावट देखने को मिली. इसके साथ ही साउथ स्टार सिवकार्थिकेयन की फिल्म 'पराशक्ति' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. चलिए आपको भी बताते हैं दोनों फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई की है?
'द राजा साहब' ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार प्रभास की 'द राजा साहब' की कमाई में दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 27.83 करोड़ की कमाई की. बीती रात तक ये कलेक्शन 21.02 करोड़ था, वहीं रात में फिल्म का कलेक्शन 6.81 करोड़ बढ़ता दिखाई दिया. भारत में 2 दिनों में फिल्म ने 90.73 करोड़ की कमाई की. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर में 138.4 करोड़ का कलेक्शन किया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: The Raja Saab को दूसरे दिन ही तगड़ा झटका! बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी प्रभास की फिल्म
---विज्ञापन---
'पराशक्ति' का कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर तमिल स्टार सिवकार्थिकेयन की 'पराशक्ति' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. 'पराशक्ति' ने पहले दिन 11.50 करोड़ की कमाई की. इसकी ऑक्यूपेंसी 62.79% रही. शोज की बात करें तो सुबह के शो 45.71%, दोपहर के शो 62.13%, शाम के शो 64.26% और रात के शो 79.04% रहे. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 13.65 करोड़ का कलेक्शन किया.
यह भी पढ़ें: रोमांटिक कोरियन ड्रामा के दीवाने हैं? तो आज ही वॉच लिस्ट में जोड़ लें ये 5 शोज, OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद
दोनों फिल्मों की कास्ट
प्रभास की 'द राजा साहब' को सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं. जहां कुछ लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है तो कुछ लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है. फिल्म में प्रभास के साथ-साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, निधि अग्रवाल और ब्रह्मानंदम मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. वहीं 'पराशक्ति' में सिवकार्थिकेयन के साथ-साथ अथर्व और श्रीलीला भी लीड रोल निभाते दिखाई दिए हैं.