कैंसर के चलते एक्टर का निधन
टेलीविजन और कई सारी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करने वाले एक्टर अतुल परचुरे की मौत हो गई है। फिलहाल मौत की वजह क्या है वो तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन लंबे समय से एक्टर और कॉमेडियन कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उन्हें बहुत साल पहले कैंसर हुआ था, जिसका इलाज चल रहा था। 14 अक्टूबर को एक्टर ने 57 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। अतुल ने अब तक कई मराठी और हिंदी फिल्मों और टीवी शो में काम किया था। अतुल की मौत की खबर उस खबर के एक साल बाद आई है जब बताया गया था कि वो कैंसर से जूझ रहे थे।