TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

The Great Indian Kapil Show में परिणीति, दिलजीत और इम्तियाज, खोलेंगे कई अनसुने राज

The Great Indian Kapil Show, Amar Singh Chamkila: दर्शकों को कपिल शर्मा का नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' खूब पसंद आ रहा है। शो के तीसरे एपिसोड का प्रोमो भी आ गया है, जिसमें इस बार के खास मेहमानों को रिवील किया गया है।

The Great Indian Kapil Show
The Great Indian Kapil Show, Amar Singh Chamkila: एक तरफ जहां अपकमिंग फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' खूब सुर्खियों में बनी हुई है, तो दूसरी तरफ कपिल शर्मा का नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' भी खबरों के बाजार में छाया हुआ है। जी हां, हाल ही में कपिल के शो का दूसरा एपिसोड रिलीज हुआ, जिसमें भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

कौन होगा तीसरे एपिसोड का खास मेहमान?

वहीं, शो के पहले एपिसोड में कपूर फैमिली आई थी। अब इस शो का लेटेस्ट प्रोमो भी आ गया है, जिसमें शो के तीसरे एपिसोड के खास मेहमानों का खुलासा हो गया है। आइए आपको बताते हैं कि इस बार शो में कौन हैं खास मेहमान?

रिलीज हुआ नया प्रोमो वीडियो

हाल ही में नेटफ्लिक्स ने कपिल शर्मा के शो के नए प्रोमो को रिलीज किया है।इस प्रोमो वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस बार कोई और नहीं बल्कि 'अमर सिंह चमकीला' की स्टारकास्ट कपिल के मेहमान हैं। जी हां, साथ ही फिल्म के डायरेक्ट इम्तियाज अली भी इस बार शो में खूब रंग जमाएंगे। इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया कि अब होगा म्यूजिक, कॉमेडी और मस्ती का ब्लास्ट, जब आएंगे @imtiazaliofficial’s चमकीला के स्टारकास्ट... जैसे ही ये प्रोमो सामने आया तो दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और लोगों ने इस पर जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया।

यूजर्स ने किए खूब कमेंट्स

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया कि बेसब्री से इस एपिसोड का इंतजार। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये मुझे बहुत पसंद है। एक अन्य ने लिखा कि इसे जल्दी रिलीज करो। एक और ने कमेंट किया कि इस बार मजा आ जाएगा। इतना ही नहीं अगर प्रोमो वीडियो की बात करें तो इसमें आप साफ देख सकते हैं कि कपिल शर्मा कैसे अपने मेहमानों से मजे ले रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि इन दिनों परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ अपनी आने वाली इस फिल्म को लेकर खूब सुर्खियों में है। फैंस को बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को 12 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जाएगा। यह भी पढ़ें- Elvish Yadav से पुलिस ने पूछे 124 सवाल, वो गलतियां जो बनी गिरफ्तारी की वजह


Topics:

---विज्ञापन---