Thamma Vs Baahubali The Epic BOX Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश आम हो गया है. नवंबर के महीने की शुरुआत भी क्लैश से ही हो रही है. लेकिन, उससे पहले रिलीज हुई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस के बारे में बता रहे हैं. 'बाहुबली द एपिक' और 'थामा' के साथ ही 'द ताज स्टोरी' इन दिनों काफी चर्चा में हैं. 'थामा' को दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया था और ये अभी तक कमाई के मामले में रूल कर रही है. ऐसे में अब इस वीकेंड की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें बताते हैं इस वीक किसने बाजी मारी है.
आयु्ष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'थामा' की कमाई में रविवार को उछाल दर्ज की गई है. सैकनिल्क के अनुसार, रविवार यानी कि 13वें दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ का बिजनेस किया है. जबकि दूसरे वीकेंड पर ये सबसे ज्यादा कमाई का दिन रहा है. शुक्रवार यानी कि 11वें दिन फिल्म ने 3 करोड़ तो 12वें दिन शनिवार को 4.4 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म की कुल कमाई की बात की जाए तो ये फिल्म 120.05 करोड़ का कलेक्शन चुकी है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस, 4 फिल्मों से कमाए 1275 करोड़, जबकि एक फ्लॉप तो एक रही एवरेज
---विज्ञापन---
'बाहुबली द एपिक' और 'द ताज स्टोरी' की कमाई
इसके साथ ही एस एस राजामौली 'बाहुबली द एपिक' और परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' की कमाई की बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'द ताज स्टोरी' ने शुक्रवार यानी कि पहले दिन 1 करोड़, दूसरे दिन 1.9 करोड़ और तीसरे दिन 2.21 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 5.11 करोड़ तक पहुंच गई है. परेश रावल की फिल्म की कमाई में लगातार उछाल दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: ‘तुम कभी हीरोइन नहीं बन सकोगी’, पहली फिल्म की वजह से हीरोइन नहीं बन पाईं नीना गुप्ता, आज भी होता है पछतावा
लेकिन, एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली द एपिक' की कमाई में लगातार गिरावट देखने के लिए मिली है. फिल्म ने जहां शुक्रवार यानी कि पहले दिन 9.65 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं, दूसरे दिन 7.3 करोड़ और तीसरे दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद मूवी की कुल कमाई 24.10 करोड़ तक पहुंच गई है. फिलहाल ये तो वीकेंड के आंकड़े हैं. अब देखना होगा कि वीक डेज में तीनों फिल्में कितनी कमाई करती हैं. वहीं, अगले वीक अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2', 'हक' और 'जटाधरा' को रिलीज किया जाएगा. 7 नवंबर को इन तीन फिल्मों का महाक्लैश देखने के लिए मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें: ‘मरने की जल्दी नहीं…’, जब फिल्मों से ब्रेक लेने पर बोले थे सतीश शाह, मौत से 2 घंटे पहले रत्ना पाठक को किया था मैसेज