Thalapathy Vijay क्या छोड़ देंगे एक्टिंग? एक्टर के राजनीतिक पार्टी लॉन्च करते ही शुरू हुईं अटकलें
थलापति विजय ने राजनीति में की एंट्री। फोटो साभार - इंस्टाग्राम
Thalapathy Vijay: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने राजनीति में कदम रख दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले उन्होंने शुक्रवार को अपनी पार्टी लॉन्च की जिसका नाम ‘तमिझगा वेत्रि कषगम’ (Tamizhaga Vetri Kazhagam) रखा गया है। पार्टी को लॉन्च करते हुए थलापति विजय ने कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन हो चुका है, वह 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
सुपरस्टार ने किया ऐलान
सुपरस्टार विजय ने शुक्रवार को पार्टी का ऐलान करते हुए कहा, 'पार्टी को ECI के साथ पंजीकृत कर दिया गया है। मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि हमारी पार्टी की सामान्य परिषद और कार्यकारी समिति ने फैसला किया है कि न तो हम 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी पार्टी को अपना समर्थन देंगे।' एक्टर ने कहा कि वह जनसेवा की राजनीति में खुद को पूरी तरह से झोंक देंगे।
तमिलनाडु विजय पार्टी
विजय ने अपने बयान में आगे कहा, 'राजनीति कोई पेशा नहीं है, बल्कि एक पवित्र जनसेवा है।' उन्होंने अपनी पार्टी के नाम का मतलब समझाते हुए कहा कि '‘तमिझगा वेत्रि कषगम’ का मतलब ‘तमिलनाडु विजय पार्टी’ है।' उधर, एक्टर के द्वारा अपनी पार्टी का ऐलान करने के बाद से ही उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : क्या अंकिता लोखंडे को भी ऑफर हुआ नागिन 7, पहले इन बिग बॉस कंटेस्टेंट का उछला है नाम
एक्टिंग से दूरी बनाएंगे विजय?
आपको बता दें कि एक ओर जहां सुपरस्टार विजय के फैंस उनके इस फैसले से काफी खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर अटकलें लगाई जा रही हैं कि पॉलीटिक्स ज्वॉइन करने के बाद क्या विजय एक्टिंग से दूरी बना लेंगे। फिलहाल एक्टर ने अब तक ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिससे पता चल सके कि वह एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं या नहीं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि सुपरस्टार विजय जल्द ही राजनीति में डेब्यू कर सकते हैं। उनसे पहले भी साउथ के कई स्टार्स राजनीति में कदम रख चुके हैं। इनमें सबसे प्रमुख एम.जी. रामचंद्रन और जे. जयललिता हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.