Miss Universe 2023: इस बार 72वें मिस यूनिवर्स 2023 का आयोजन हुआ। दुनिया को 72वीं मिस यूनिवर्स 2023 भी मिल गई। इस बार निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस (Sheynnis Palacios) ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है।
बता दें कि 90 हसीनाओं को पछाड़ते हुए शेन्निस पलासियोस ‘मिस यूनिवर्स 2023’ की विनर बनी हैं। मिस यूनिवर्स के आखिरी राउंड में उनके सामने मिस थाईलैंड और मिस ऑस्ट्रेलिया थी।
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: गौरी-शाहरुख से दीपिका-रणवीर तक IND vs AUS फाइनल मैच देखने पहुंचे ये सेलेब्स
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'एन्टोनिया पोर्सिल्ड' का जवाब
वहीं, अब सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स 2023 के फाइनल राउंड में पहुंची थाईलैंड की 'एन्टोनिया पोर्सिल्ड' का जवाब तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही आपको बताते हैं कि शेन्निस पलासियोस ने किस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब अपने नाम किया है। आइए जानते हैं...
मिस यूनिवर्स 2023 के फाइनल राउंड में पहुंची मिस थाईलैंड
सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स 2023 के फाइनल राउंड में पहुंची थाईलैंड की 'एन्टोनिया पोर्सिल्ड' का जवाब तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, उनसे पूछा गया कि यदि आप एक साल तक किसी अन्य महिला के स्थान पर रह सकें तो आप किसे चुनेंगे और क्यों?
'एन्टोनिया पोर्सिल्ड' ने दिया ये जवाब
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं मलाला यूसुफजई को चुनूंगी क्योंकि मैं जानती हूं कि वह आज जहां हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कितने संघर्षों से जूझना पड़ा। इसके आगे मिस थाईलैंड ने कहा कि उन्हें (मलाला को) महिलाओं की शिक्षा के लिए लड़ना था और सभी महिलाओं को मजबूती से खड़ा होने, बदलाव लाने और उदाहरण के तौर पर नेतृत्व करने में सक्षम बनाने के लिए लड़ना था। अगर मैं किसी को चुन सकती तो उन्हें ही चुनती। वहीं, अब मिस थाईलैंड का ये जवाब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
ये था मिस यूनिवर्स 2023 के फाइनल राउंड का सवाल
बता दें कि मिस यूनिवर्स 2023 के फाइनल राउंड में तीनों से ही ये सवाल किया गया था, कि यदि आप एक साल तक किसी अन्य महिला के स्थान पर रह सकें तो आप किसे चुनेंगे और क्यों? इसके जवाब में मिस यूनिवर्स 2023 विनर बनी शेन्निस पलासियोस ने कहा कि मैरी वोलस्टोनक्राफ्ट उन्हें महिला अधिकार कार्यकर्ता और नारीवाद की जननी के रूप में जाना जाता है।
शेन्निस ने दिया ये जवाब
शेन्निस ने कहा कि मैं मैरी वॉटसन को चुनूंगी क्योंकि उन्होंने गैप को हटाया है और कई महिलाओं को मौका दिया। मैं चाहती हूं कि यह गैप खुले, जिससे अधिक से अधिक महिलाएं अपने पसंदीदा क्षेत्र में काम कर सकें क्योंकि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां महिलाएं काम नहीं कर सकतीं। इसके साथ ही बताते चलें कि मिस ऑस्ट्रेलिया ने अपने जवाब में कहा कि वह अपनी मां की तरह बनना चाहती हैं।