Tere Ishk Mein: धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं. फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं महज 6 दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर अपना नाम इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर लिया है. सोशल मीडिया पर कृति सेनन और धनुष की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कहानी के साथ-साथ फिल्म के गानों की भी खूब तारीफ हो रही है. आज हम आपके लिए फिल्म की उन 5 खूबियों को लेकर आए हैं जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर करेंगी.
इमोशनल कहानी
धनुष और कृति सेनन की 'तेरे इश्क में' की कहानी काफी इमोशनल है. फिल्म में दिखाया गया है कि प्यार में पड़े लोग कैसे अपनी लाइफ को बिगाड़ भी सकते हैं और बना भी सकते हैं. वहीं इसका फर्स्ट हाफ काफी मजेदार है, जबकि सेकंड हाफ थोड़ा इमोशनल कर देने वाला है. मुक्ति और शंकर की लव स्टोरी आखिर में एक जिंदगी जीने की सीख भी दे जाती है, जिसे स्क्रीन पर देखना काफी एक्साइटिंग लगा.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein X Review: प्यार और जुनून की कहानी लेकर आए धनुष-कृति सेनन, फिल्म देख क्या बोली पब्लिक?
---विज्ञापन---
स्टार्स की एक्टिंग
फिल्म में धनुष और कृति सेनन ने लीड रोल निभाया है. धनुष ने 'रांझणा' की तरह ही अपनी शानदार एक्टिंग से जहां ऑडियंस को दीवाना बनाया, वहीं दूसरी ओर कृति सेनन 'तेरे इश्क में' फिल्म की सारी लाइमलाइट छीनकर ले गईं. कृति ने इस फिल्म में अपने करियर की अब तक की बेस्ट एक्टिंग की है. सोशल मीडिया पर भी कृति की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है. वहीं कृति और धनुष के साथ-साथ प्रकाश राज की एक्टिंग भी काबिल-ए-तारीफ है.
बाप-बेटे का रिश्ता
'तेरे इश्क में' फिल्म में लव स्टोरी के साथ-साथ बाप-बेटे के रिश्ते पर भी फोकस किया गया है. वहीं फिल्म में दिखाया गया है कि एक पिता अपने बेटे की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है. फिल्म में बाप-बेटे का एक इमोशनल सीन देखने को मिलेगा जो आपको भी रोने पर मजबूर कर देगा. इन किरदारों में धनुष और प्रकाश राज ने अपनी एक्टिंग से जान डाल दी है. बाप-बेटे का इमोशनल सीन फिल्म का एक बेस्ट सीन है.
पर्सनैलिटी ट्रांसफॉर्मेशन
फिल्म में आपको पर्सनैलिटी ट्रांसफॉर्मेशन भी देखने को मिलेगा. दरअसल फिल्म में दिखाया गया है कि प्यार में दिल टूटने के बाद सिर्फ बर्बाद ही नहीं बल्कि कामयाब भी हुआ जाता है. शंकर का जब दिल टूटता है तो वो बर्बादी की राह पर ना जाकर कामयाबी की राह पर निकल पड़ता है, जिसे देखकर काफी अच्छा फील होता है. वहीं फिल्म में ये भी देखने को मिला है कि प्यार के लिए लोग खुद की पर्सनैलिटी भी बदल लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Tere Ishq Mein से पहले OTT पर देखें 2 घंटे 20 मिनट की रोमांटिक फिल्म, लव स्टोरी देख निकल पड़ेंगे आंसू!
दिल छू जाने वाला क्लाइमैक्स
फिल्म का बेस्ट पार्ट क्लाइमैक्स ही है. पूरी फिल्म की जान क्लाइमैक्स में ही बसी है. 'तेरे इश्क में' की एंडिंग वाकई दिल को छू लेती है. इसमें आपको इमोशन्स के साथ-साथ गर्व के पल भी देखने को मिलेंगे. सोशल मीडिया पर भी फिल्म के क्लाइमैक्स की कुछ क्लिप्स वायरल हो रही हैं जो काफी पसंद भी की जा रही हैं. कृति सेनन और धनुष की जोड़ी ने ऑडियंस का दिल जीत लिया.