Who is Rachit Rojha: अपकमिंग शो 'द 50' इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. इस शो के प्रीमियर का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. शो में 50 कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं, जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है. आज हम आपको 'द 50' में नजर आने पॉपुलर यूट्यूबर रचित रोझा के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं रचित रोझा?
कौन हैं रचित रोझा?
अपकमिंग शो 'द 50' में नजर आने वाले कंटेस्टेंट रचित रोझा की बात करें तो रचित रोझा एक बेहद पॉपुलर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं. रचित रोझा आज भले ही एक पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने बेहद मेहनत की है. रचित दिल्ली के रहने वाले हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मेहनत के दम पर लाखों सब्सक्राइबर हासिल किए हैं.
---विज्ञापन---
इंजीनियर बनने की तैयारी कर रहे थे रचित
रचित रोझा की बात करें तो पहले रचित इंजीनियर बनने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने IIT की तैयारी छोड़कर कंटेंट क्रिएशन का फैसला लिया. हालांकि, ये राह उनके लिए आसान नहीं थी और शुरुआती दिनों में उन्हें लोगों की नेगेटिव कमेंट्स और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन रचित ने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत और लगन से अपनी पहचान बनाई.
---विज्ञापन---
इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हैं पॉपुलर
आज रचित रोझा को कौन नहीं जानते. उनके वीडियोज इंटरनेट पर बेहद पॉपुलर हैं और खूब वायरल होते हैं. रचित के वीडियोज पर मिलियंस में व्यूज आते हैं. इंस्टाग्राम की बात करें तो इंस्टा पर उन्हें 1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं, यूट्यूब पर रचित के 14.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
'द 50' में आएंगे नजर
रचित रोझा इन दिनों मोस्ट अवेटेड शो 'द 50' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक रचित की चर्चा हो रही है. रचित ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शो में जाने की जानकारी दी है. इसको लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी जानकारी दी है. रचित ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें 'द 50' से इनवाइट आया है और वो इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- ना कोई गॉडफादर, ना पहचान… वो सिंगर्स जिन्हें रियलिटी शो में मिली हार, फिर भी विनर से ज्यादा हुए मशहूर