TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

TV TRP: 2025 में नंबर 1 पर रहा ये शो! साल की आखिरी हफ्ते में हुआ बड़ा उलटफेर, देखिए टॉप 10 शोज की लिस्ट

TV TRP: साल 2025 के आखिरी वीक की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है. आइए जानते हैं कि साल के आखिरी वीक में कौन-सा शो टॉप पर रहा? साथ ही ये भी कि पूरे साल किस शो का पहले नंबर पर दबदबा रहा?

TV TRP. image credit- social media

TV TRP: साल के हर हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें हर वीक के टॉप शोज के बारे में बताया जाता है. इस बीच अब साल 2025 के आखिरी वीक की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है. आइए जानते हैं कि साल के आखिरी वीक में कौन-सा शो टॉप पर रहा और पूरे साल किस शो ने बाजी और ज्यादातर नंबर वन पर रहा. आइए जानते हैं…

2025 के आखिरी वीक की टीआरपी

साल 2025 के आखिरी वीक की टीआरपी की बात करें तो इस हफ्ते 'अनुपमा' को नंबर वन पर जगह नहीं मिली है. जी हां, इस वीक कोई और नहीं बल्कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' पहले नंबर पर रहा है. बीते हफ्ते इस शो को तीसरे नंबर पर जगह मिली थी, लेकिन इस वीक इसकी टीआरपी 2 रिकॉर्ड की गई है.

---विज्ञापन---

तीसरे नंबर पर कौन?

हालांकि, लगभग हर हफ्ते टॉप पर रहने वाले शो 'अनुपमा' को भले ही 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने झटका दिया है, लेकिन शो की टीआरपी 2 ही रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर शो 'तुम से तुम तक' है. जी हां, इस शो की टीआरपी 1.9 रिकॉर्ड की गई है.

---विज्ञापन---

5वें नंबर पर ये शो

इसके अलावा अगर चौथे नंबर की बात करें तो शो की टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर 'वसुधा' है. इस शो को की टीआरपी 1.9 रिकॉर्ड की गई है, जबकि बीते वीक इसकी टीआरपी 1.8 थी. वहीं, अगर पांचवें नंबर की बात करें तो इस लिस्ट में 5वें नंबर पर 'गंगा मां की बेटियां' हैं. इस शो की टीआरपी 1.8 रिकॉर्ड की गई है.

8वे नंबर पर ये सीरीयल

इतना ही नहीं बल्कि अगर टॉप 10 शोज की बात करें तो इसमें 6वें नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है, जिसकी टीआरपी 1.8 रिकॉर्ड की गई है. लिस्ट में 7वें नंबर पर 'उड़ने की आशा-सपनों का सफर' है, जिसकी 1.8 टीआरपी रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा 8वें नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', जिसकी टीआरपी 1.7 रिकॉर्ड हुई है.

अनुपमा रहा टॉप पर

वहीं, अगर 9वें और 10वें नंबर की बात करें तो 9वें नंबर पर 'उड़ने की आशा' है, जिसकी टीआरपी 1.6 रिकॉर्ड की गई है और 10वें नंबर पर 'लाफ्टर शेफ्स' है, जिसकी टीआरपी 1.6 रिकॉर्ड की गई है. वहीं, अगर 2025 के नंबर वन शो की बात करें तो हर हफ्ते यानी ज्यादातर 'अनुपमा' ही टॉप पर रहा है, लेकिन आखिरी वीक में इसे झटका लगा है.

यह भी पढ़ें- ‘जिद्दी है…’, आलिया भट्ट से ज्यादा फीस चार्ज करती हैं Shraddha Kapoor, क्या बोले पापा शक्ति कपूर?


Topics:

---विज्ञापन---