TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

‘घुटन महसूस…’, ‘अंगूरी भाभी’ के पास नहीं है मुंबई में घर, किराए के फ्लैट में रहती हैं एक्ट्रेस

Shilpa Shinde: टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने 'भाभीजी घर पर हैं' में वापसी की है. इन दिनों शिल्पा को लेकर खूब बातें हो रही हैं और एक्ट्रेस चर्चा में हैं. शिल्पा के पास मुंबई में कोई घर नहीं है. आइए जानते हैं कि इसको लेकर शिल्पा ने क्या कहा?

Shilpa Shinde. image credit- social media

Shilpa Shinde: टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे लगातार सुर्खियों में छाई हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक एक्ट्रेस की खूब चर्चा हो रही है. शिल्पा ने 10 साल बाद टीवी के पॉपुलर शो 'भाभीजी घर पर हैं' में वापसी की है. हालांकि, शिल्पा के पास मुंबई में कोई घर नहीं है और वो मुंबई में किराए पर रहती हैं. इसका खुलासा खुद शिल्पा ने किया है. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा?

शिल्पा ने किया खुलासा

ई-टाइम्स से बात करते हुए शिल्पा ने इस बारे में बात की. शिल्पा ने बताया कि मुंबई में उनकी कोई प्रॉपर्टी नहीं है. इतना ही नहीं बल्कि वो मुंबई में किराए या फिर होटल में रहती हैं. शिल्पा ने बताया कि वापस सिटी लाइफ में रहना मुश्किल है. मैंने शो से जुड़ने का फैसला एकदम लिया था और बिना कुछ सोचे ही शो के लिए हां कर दी थी.

---विज्ञापन---

क्या बोलीं शिल्पा?

शिल्पा ने बताया कि आसिफ जी का कॉल आया था और उन्होंने फोन पर कहा कि हर कोई आपको आपको मिस कर रहा है, शो करिए. उनकी बात सुनकर मैं भी तैयार हो गई थी और दूसरी बार सोचा नहीं था. हालांकि, बाद में समझ आया कि कुछ चीजों को मैनेज करना बेहद मुश्किल होगा, क्योंकि मैं इस दुनिया से बाहर आ चुकी हूं.

---विज्ञापन---

ये थोड़ा चैलेंजिंग जरूर था- शिल्पा

शिल्पा ने कहा कि ये थोड़ा चैलेंजिंग जरूर था और अभी भी है. मैं उस फेज (कर्जत में रहना) को बहुत मिस करती हूं. हालांकि, आप दो नाव में सवार नहीं हो सकते और सही बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है. इसके आगे शिल्पा से कर्जत में रहने को लेकर सवाल किया गया. एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो वहां रहने को मिल करती हैं?

मूवऑन कर चुकी हूं- शिल्पा

इसके जवाब में शिल्पा ने कहा कि हां मैं वहां रहना और उस लाइफ को मिस करती हूं क्योंकि वहां के मुकाबले शहर में शोर था. मुंबई आने के बाद मुझे बहुत अजीब-सा फील हुआ और घुटन-सी महसूस हुई और मैं सोच रही थी कि ये कितना अजीब है. हालांकि, अब शहर की लाइफ से मैं पूरी तरह से मूवऑन कर चुकी हूं.

यह भी पढ़ें- Thalapathy Vijay को देख बेकाबू हुए फैंस, भीड़ में जमकर हुई धक्क-मुक्की, चेन्नई एयरपोर्ट से वीडियो वायरल


Topics:

---विज्ञापन---