Tejasswi Prakash Viral Photo: कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों दर्शकों का काफी ध्यान खींच रहा है। इस शो में टीवी के पॉपुलर सेलिब्रिटी ने हिस्सा लिया है, जो अपनी कुकिंग का टैलेंट दिखाकर शो के जज को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें तेजस्वी प्रकाश को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पे-चेक थामे हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर के बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि क्या तेजस्वी ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को जीत लिया है? आइए जानते हैं कि क्या है इस वायरल फोटो का सच?
वायरल हो रही ये तस्वीर
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया, फैसल शेख समेत कई जाने-माने चेहरों ने हिस्सा लिया है। फैंस भी अपने पसंदीदा सेलेब्स को इस शो का विनर बनते हुए देखना चाहते हैं। इस बीच तेजस्वी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शेफ विकास खन्ना, शेफ रणवीर बरार और फराह खान तीनों जज एक्ट्रेस को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की प्राइज मनी दे रहे हैं।
यूजर्स कर रहे रिएक्ट
वायरल तस्वीर में तेजस्वी प्रकाश को ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी का चेक थामे हुए देखा जा सकता है। चेक पर 25 लाख रुपये की प्राइज मनी लिखी हुई है। एक्स पर तस्वीर वायरल होते ही यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अभी तो शूटिंग चल रही है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हां सही बात है।’
यह भी पढ़ें: Netflix पर सबसे ज्यादा देखी जा रही Dhoom Dhaam, यहां देखें ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट
वायरल फोटो का सच क्या?
तेजस्वी प्रकाश क्या वाकई सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की विनर होंगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा। वायरल तस्वीर काे देखकर कयास लगाया जा रहा है कि ये एडिट की गई है। दरअसल, तस्वीर के साथ एक कैप्शन दिया गया है, जो इसकी सच्चाई की प्रमाणिकता पर सवाल उठा रहा है। कैप्शन में लिखा है, ‘हालांकि मुझे खुशी होगी अगर वह जीत जाए लेकिन रुको जरा, सब्र करो।’ इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वायरल तस्वीर में कोई सच्चाई नहीं है।
Although I would be happy if she wins but ruko zara, sabar karo 😭😂🤦🏻♀️#TejasswiPrakash#CelebrityMasterChef pic.twitter.com/gY2miVkqF8
— ♡ 🇵🇸 ♡ (@luvkapilsharma) February 18, 2025
अपकमिंग एपिसोड होगा मजेदार
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अपने चौथे हफ्ते में है और आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। अपकमिंग प्रोमो के मुताबिक, सभी सेलिब्रिटीज को दो टीमों में बांटा जाएगा। इसके बाद उन्हें थिएटर में आने वाले दर्शकों को अपनी डिश बेचनी होगी। इस चैलेंज में गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, अर्चना गौतम और उषा नाडकर्णी के बीच बहस बाजी भी देखने को मिलेगी।